उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर रेलवे स्‍टेशन परिसर में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने फहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा - mirzapur news in hindi

केंद्रीय मंत्री और अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल बुधवार को मिर्जापुर पहुंचीं. उन्होंने यहां रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया.

anupriya patel in mirzapur
anupriya patel in mirzapur

By

Published : Jan 5, 2022, 9:31 PM IST

मिर्जापुर:केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया. इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पूछे गये प्रश्न के जबाब में कहा कि बीजेपी के साथ सीटों को लेकर बातचीत चल रही है. आयकर टीम के छापे जारी रहेंगे. अगर आप गलत नहीं हैं, तो भयभीत होने की जरूरत नहीं है.

जानकारी देतीं केंद्रीय मंत्री और अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल

बुधवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया. रेलवे स्टेशन परिसर में स्टेशन के सामने तिरंगा फहराया गया. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि रेलवे ने 6.50 लाख रुपये की लागत से 100 फीट ऊंचा तिरंगा बनवाया गया है.

मिर्जापुर रेलवे स्‍टेशन पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा

यह तिरंगा बिजली से चलेगा और इससे मिर्जापुर रेलवे स्टेशन (Mirzapur Railway Station) की सुंदरता बढ़ेगी और पूरा स्टेशन परिसर तिरंगे की रोशनी से चमकेगा. इस तिरंगे (कपड़े) की लंबाई 30 फीट और चौड़ाई 20 फीट है.

ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: प्रयागराज में नितिन गडकरी के भाषण के दौरान कुर्सियां हो गयीं खाली

अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि विंध्याचल में 55 लाख प्रति यूनिट की लागत से दो लिफ्ट तैयार की जा रही हैं. बीजेपी के साथ सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है. यूपी में आयकर विभाग के छापों को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के छापे होते रहते हैं. अगर आप गलत नहीं हैं, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details