मिर्जापुर:केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया. इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पूछे गये प्रश्न के जबाब में कहा कि बीजेपी के साथ सीटों को लेकर बातचीत चल रही है. आयकर टीम के छापे जारी रहेंगे. अगर आप गलत नहीं हैं, तो भयभीत होने की जरूरत नहीं है.
बुधवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया. रेलवे स्टेशन परिसर में स्टेशन के सामने तिरंगा फहराया गया. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि रेलवे ने 6.50 लाख रुपये की लागत से 100 फीट ऊंचा तिरंगा बनवाया गया है.
यह तिरंगा बिजली से चलेगा और इससे मिर्जापुर रेलवे स्टेशन (Mirzapur Railway Station) की सुंदरता बढ़ेगी और पूरा स्टेशन परिसर तिरंगे की रोशनी से चमकेगा. इस तिरंगे (कपड़े) की लंबाई 30 फीट और चौड़ाई 20 फीट है.