मिर्जापुर:चार दशक पुरानी चुनार विधानसभा के नरायनपुर पंप नहर क्षमता वृद्धि परियोजना (Narayanpur Pump Canal Capacity Augmentation Project) का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को किया है. इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए महेंद्र नाथ पांडेय ने अपने सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) से गठबंधन बनाए रखने के लिए आशीर्वाद मांगा तो वहीं समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. समाजवादी पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि यह मोदी-योगी का सुशासन युग है. कोई परिवारिक राजनीति का युग नहीं है.
आज जितने भी विकास मोदी, योगी और हम लोग कर रहे हैं समाजवादी पार्टी के नेता बोलते हैं कि हमने सोचा था. कोई भी अच्छा काम होता है तो यह लोग अपना बताने लगते हैं. डर लगता है इस परियोजना को भी न अपना बता दें. वही अपना दल (एस) को लेकर कहा कि मोदी और योगी के साथ अपना दल (एस) का भी बहुत अहम योगदान है.
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और अनुप्रिया पटेल आज अपना दल भारतीय जनता पार्टी को पूरे उत्तर प्रदेश में ताकत बढ़ा रहा है. मैं पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष था, मैं समझता हूं पूर्वांचल के और मध्य उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों में अपना दल का कितना ताकत है. मेरा गठबंधन कितना मजबूत है मैं गहराई से जानता हूं. गठबंधन अपना दल एस अपना आशीर्वाद बनाए रखें.
रायनपुर पंप नहर क्षमता वृद्धि परियोजना का शिलान्यास इसे भी पढ़ेंःतीन मुद्दों पर 2022 विधानसभा चुनाव लड़ेगी भाजपाः महेंद्र नाथ पांडे
बढ़ते हुए कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कोर्ट ने प्रधानमंत्री और निर्वाचन आयोग से अपील किया है कि चुनाव उत्तर प्रदेश का टाला जाए. इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडे ने कहा कि यह केंद्रीय निर्वाचन आयोग (central election commission) का विषय है. हम लोग न्यायालय का सम्मान करते हैं. चुनाव कराना, तिथि घोषित करना, कार्यक्रम तय करना सब निर्वाचन आयोग का विषय है.
इस परियोजना को मिली मंजूरी के तहत 60 करोड़ 30 लाख खर्च होगा. परियोजना 2023 के अगस्त तक पूरी होगी. इससे चंदौली और मिर्जापुर जनपद के 96,000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी.
काफी दिनों से यहां के किसान नहर क्षमता वृद्धि कराने की मांग कर रहे थे. जिसको केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पहल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परियोजना की स्वीकृति दी है.
सारे पंप लगाए जाएंगे जिनके आर्डर कर दिए गए हैं. पहले 1440 क्यूसेक पानी का सप्लाई किया जाता था, लेकिन जर्जर होने से कम हो गया था. अब नवीनीकरण के बाद 1800 क्यूसेक पानी किसानों को मिलेगा. कार्यक्रम के दौरान चुनार विधानसभा के विधायक अनुराग सिंह के साथ चंदौली के कई विधायक मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप