मिर्जापुर : लालगंज तहसील के अतरैला में बने नये टोल प्लाजा का लोकापर्ण करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जिले में मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली हैं. जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आगमन होने जा रहा है. जहां पर करोड़ों रुपये की लागत से बने फोरलेन और राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण किया जाएगा. साथ ही जिला प्रशासन का भी 184 करोड़ लागत की 95 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा.
ये हैं कार्यक्रम की समय सारणी
सीएम योगी आदित्यनाथ 1.30 बजे अतरैला स्थित अस्थाई हेलीपेड पर पहुंचेंगे. 2.30 बजे वाराणासी के लिए रवाना होंगे सीएम. नितिन गडकरी 1.35 बजे अतरैला स्थित अस्थाई हेलीपेड पर पहुंचेंगे. 2.50 बजे वाराणसी रवाना होंगे. जिले में एक घंटे रहने के दौरान नितिन गडकरी शिलान्यास और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. 3037 करोड़ की लागत से 146 किलोमीटर के 4 राष्ट्रीय राजमार्ग की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. साथ ही डगमगपुर-लालगंज खण्ड दो, लालगंज-हनुमना खण्ड तीन, प्रयागराज-मिर्जापुर और रामपुर-बैढ़न मार्ग का लोकार्पण किया जाएगा. साथ ही जिला प्रशासन की भी 184 करोड़ लागत की 95 परियोजनाओ का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.