उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में नितिन गडकरी करेंगे 95 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास - अतरैला टोल प्लाजा का लोकार्पण

वाराणसी से मध्य प्रदेश बॉर्डर तक बनाए गए राष्ट्रीय राजमार्ग 135 का केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लालगंज स्थित अतरैला गांव के पास आयोजित जनसभा के दौरान उद्घाटन करेंगे. 3037 करोड़ की लागत से बनाई गई यह सड़क 146 किलोमीटर लंबी है.

नितिन गडकरी.
नितिन गडकरी.

By

Published : Dec 20, 2021, 9:41 AM IST

मिर्जापुर : लालगंज तहसील के अतरैला में बने नये टोल प्लाजा का लोकापर्ण करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जिले में मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली हैं. जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आगमन होने जा रहा है. जहां पर करोड़ों रुपये की लागत से बने फोरलेन और राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण किया जाएगा. साथ ही जिला प्रशासन का भी 184 करोड़ लागत की 95 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा.

ये हैं कार्यक्रम की समय सारणी

सीएम योगी आदित्यनाथ 1.30 बजे अतरैला स्थित अस्थाई हेलीपेड पर पहुंचेंगे. 2.30 बजे वाराणासी के लिए रवाना होंगे सीएम. नितिन गडकरी 1.35 बजे अतरैला स्थित अस्थाई हेलीपेड पर पहुंचेंगे. 2.50 बजे वाराणसी रवाना होंगे. जिले में एक घंटे रहने के दौरान नितिन गडकरी शिलान्यास और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. 3037 करोड़ की लागत से 146 किलोमीटर के 4 राष्ट्रीय राजमार्ग की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. साथ ही डगमगपुर-लालगंज खण्ड दो, लालगंज-हनुमना खण्ड तीन, प्रयागराज-मिर्जापुर और रामपुर-बैढ़न मार्ग का लोकार्पण किया जाएगा. साथ ही जिला प्रशासन की भी 184 करोड़ लागत की 95 परियोजनाओ का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का मिर्जापुर कार्यक्रम.

वाराणसी से मध्य प्रदेश बॉर्डर तक बनाए गए राष्ट्रीय राजमार्ग 135 का केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लालगंज स्थित अतरैला गांव के पास आयोजित जनसभा के दौरान उद्घाटन करेंगे. 3037 करोड़ की लागत से बनाई गई यह सड़क 146 किलोमीटर लंबी है. इस सड़क के बनने से वाराणसी से मध्य प्रदेश बॉर्डर की दूरी महज तीन घंटे में तय की जाएगी. केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल के पहली बार सांसद बनने के बाद खराब सड़क बनवाने की मांग की गई थी.

इसे भी पढ़ें-प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर नाराज हुए ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, मंच से लौटे वापस

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है जिले के साथ ही अन्य जनपद से भी पुलिस बल लगाए गए हैं रूट डायवर्जन किया गया है हेलीपैड व पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details