मिर्जापुर :कृषि उत्पाद व स्थानीय उद्योग के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए मिर्जापुर में कृषि निर्यात सम्मेलन व क्रेता-विक्रेता बैठक का आयोजन किया गया. इसमें भाग लेने पहुंचीं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आने वाले समय में ट्रेन से कृषि उत्पाद निर्यात के लिए भेजे जाएंगे. ऐसे में ट्रकों को रोककर वसूली नहीं हो सकेगी. उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में अगली सरकार भी हमारी ही बनने जा रही है. सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि किसानों के लिए उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जहां कृषि उत्पाद नीति बनी है.
उन्होंने कहा कि किसानों को अपने उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंचाने के लिए सभी सुविधाएं जल्द मुहैया कराई जाएंगीं. कहा कि ट्रकों से जगह-जगह वसूली के चलते कृषि उत्पाद समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते थे और खराब हो जाते थे. ऐसे में अब हरी सब्जियां समेत अन्य कृषि उत्पादों को ट्रेन और एसी बसों से ले जाया जाएगा.
मिर्जापुर में केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी भी देखी. ये भी पढ़ेंः भ्रष्टाचार पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- अभी भी हैं सपा-बसपा की मानसिकता वाले कुछ अधिकारी...सुधारने की जरूरत है
उन्होंने कहा कि मिर्जापुर को कृषि उत्पाद निर्यात का केंद्र बनाया जाएगा. कहा कि एपीडा की ओर से यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. कृषि उत्पादकों को कैसे अंतरराष्ट्रीय निर्यात के स्तर पर लाया जाए इसके लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. छोटे-छोटे जिलों के किसान कैसे अपने उत्पाद को अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए बेहतर बनाएं यह भी बताया जाएगा.
मिर्जापुर में यह बोलीं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल.
सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से आए किसान संगठनों के अलावा अंतरराष्ट्रीय कृषि निर्यातको और किसानों के बीच एग्रीमेंट भी साइन किया गया.
कार्यक्रम में पहुंचे एपीडा चेयरमैन एम अंगमुथु ने कहा कि जल्द ही मिर्जापुर के किसानों को एक अच्छा बाजार और मुनाफा मिलेगा. किसानों के उत्पाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप