उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जन आशीर्वाद यात्रा लेकर पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, कहा- मिर्जापुर बनेगा आत्मनिर्भर - केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री

मोदी सरकार में शामिल हुए उत्तर प्रदेश के सात नए मंत्री प्रदेश में बीते 17 अगस्त से जन आशीर्वाद यात्रा के तहत जनता के बीच पहुंच रहे हैं. यात्रा के माध्यम से मंत्री मोदी सरकार के कामकाज को जनता के बीच पहुंचा कर उनसे संवाद स्थापित कर रहे हैं. इसी के तहत मोदी सरकार में शामिल अपना दल (एस) की नेता व मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल जन आशीर्वाद यात्रा लेकर मिर्जापुर पहुंची.

मिर्जापुर पहुंची अनुप्रिया पटेल
मिर्जापुर पहुंची अनुप्रिया पटेल

By

Published : Aug 19, 2021, 10:17 PM IST

मिर्जापुर : केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल गुरुवार को जन आशीर्वाद यात्रा लेकर मिर्जापुर पहुंची. केंद्रीय मंत्री का मिर्जापुर में कई जगहों पर स्वागत किया गया. जन आशीर्वाद यात्रा मिर्जापुर जिगना बॉर्डर से प्रवेश करते हुए विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी धाम पहुंचा, जहां केंद्रीय मंत्री ने दर्शन पूजन किया. अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मिर्जापुर को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का जन आशीर्वाद यात्रा गुरुवार को दोपहर मिर्जापुर पहुंची. पूरा दिन भर जन आशीर्वाद यात्रा चलता रहा. देर शाम जन आशीर्वाद का यात्रा लायंस स्कूल लाल डिग्गी पहुंचकर समापन किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुझे मिर्जापुर के लोगों ने दो-दो बार मौका दिया है संसद में प्रतिनिधित्व करने का. हम मिर्जापुर के लोगों से वादा करती हैं कि पिछले कार्यकाल से इस कार्यकाल में ज्यादा काम किया जाएगा. पिछले सरकार ने भारत सरकार से कई बड़ी परियोजनाएं जनपद के लिए लाई हूं . इस बार भी मिर्जापुर को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यहां पर और नए प्रोजेक्ट परियोजनाएं और डेवलपमेंट इस कार्यकाल में देखने को मिलेगा.

मिर्जापुर पहुंची अनुप्रिया पटेल
जातीय जनगणना पर अनुप्रिया पटेल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम पहले भी सर्वदलीय बैठक में और एनडीए की बैठक में इसकी मांग कर चुकी हूं. क्योंकि 1931 के बाद जाति गणना ओबीसी की नहीं हुई है. हमारी सरकार भी स्वयं 2018 में कहा था कि 2021 में जाति गणना कराया जाएगा.अपना दल पहले भी इसकी मांग करता आया और कर रहा है.


जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं मोदी सरकार 2.0 के नए मंत्री

मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुए यूपी के 7 नए मंत्री 16 अगस्त से जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के जिलों में जनता के बीच पहुंच रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी 7 नए मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा के बहाने एक तरफ जहां जनता से संपर्क और संवाद कर रहे हैं. वहीं, विपक्ष के कामकाज और विपक्ष की नकारात्मक भूमिका को भी जनता तक पहुंचा रहे हैं. जन आशीर्वाद यात्रा निकालते हुए मंत्री के साथ भाजपा के कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश में जिलों-जिलों में जाकर जनता से संवाद भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details