उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बोलीं, 200 साल पुराने पीतल व्यवसाय के बहुरेंगे दिन - उद्यमियों के संवाद कार्यक्रम

मिर्जापुर में पीतल उद्यमियों और कालीन निर्यातकों के संवाद कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यहां का कालीन और पीतल का व्यवसाय दुनिया भर में प्रसिद्ध है. इस व्यवसाय को और ज्यादा अधिक बढ़ाना ही कार्यक्रम का उद्देश्य है.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

By

Published : Oct 22, 2022, 9:39 PM IST

मिर्जापुर:सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पीतल उद्यमियों और कालीन निर्यातकों के संवाद कार्यक्रम में पहुंची. केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पीतल के बर्तन निर्माताओं व उद्यमियों और कालीन निर्यातकों के साथ संवाद स्थापित किया. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पूरे देश में यहां का कालीन प्रसिद्ध है. भारी मात्रा में एक्सपोर्ट किया जाता है. इसे और अधिक बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.

साथ ही कहा कि 200 साल पुराना यहां का पीतल व्यवसाय है मंत्रालय द्वारा सपोर्ट किया जाएगा पीतल भी देश के साथ ही विदेशों तक जाए इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया जा रहा है.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल उद्यमियों के संवाद कार्यक्रम में
विदेश व्यापार महानिदेशालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तरफ से शुक्रवार को जंगी रोड स्थित एक निजी होटल में संवाद कार्यक्रम किया गया. जिसमें वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पीतल बर्तन के उद्यमियों और कालीन निर्यातकों के साथ संवाद किया. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया(Union Minister Anupriya Patel) ने कहा कि मिर्जापुर से पीतल के बने उत्पादों के निर्यात की अपार संभावनायें हैं. यही कारण है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ओडीओपी एवं भारत सरकार के डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट हब योजना(District Export Hub Scheme) में मिर्जापुर से परम्परागत रूप से निर्यात हो रहे कालीन एवं दरी के उत्पादों के साथ ही पीतल के बर्तन उद्योग को भी शामिल किया गया है. पूरे देश में यहां का कालीन प्रसिद्ध है और भारी मात्रा में एक्सपोर्ट किया जाता है. इसे ज्यादा बढ़ाने की कोशिश की जा रही है, साथ ही कहा कि 200 साल पुराना यहां का पीतल व्यवसाय है. देश के साथ विदेशों में भी पीतल पहुंचे, इसी उद्देश्य के साथ यह कार्यक्रम किया जा रहा है.विदेश व्यापार महानिदेशक संतोष कुमार सारंगी ने बताया कि विभाग से आए सुझावों को नोट किया गया हैं. इस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. कार्यक्रम में सैकड़ों से अधिक उद्यमियों व निर्यातक शामिल हुए. इस दौरान 16 उद्यमियों को जीआई टैग और उत्कृष्ट कार्य करने वालें 26 उद्यमियों कों 20 कारपेट सेक्टर में और छह पीतल बर्तन में सर्टिफिकेट दिया गया.

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बोलीं, 2024 में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी खाली नहीं है

ABOUT THE AUTHOR

...view details