मिर्जापुर:केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी प्रवेश द्वार का सोमवार को लोकार्पण किया. द्वितीय प्रवेश द्वार खुल जाने से मध्य प्रदेश सोनभद्र प्रयागराज की तरफ से आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पहुंचने पर सबसे पहले द्वितीय प्रवेश द्वार के पास पूजा पाठ कराया गया. इसके बाद रिबन काटकर द्वार आम जनता के लिए खोल दिया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रवेश द्वार का निरीक्षण भी किया. लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी अपना दल एस के कार्यकर्ताओं साथ आम जनता को संबोधित किया.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार का किया लोकार्पण
मिर्जापुर पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को दक्षिण की तरफ द्वितीय रेलवे प्रवेश द्वार का किया लोकार्पण. आज से आम जनता के लिए खोल दिया गया है. रेलवे से यात्रा कर रहे यात्रियों ने द्वितीय प्रवेश द्वार खुल जाने से खुशी जाहिर की है.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बहुत दिनों से है मिर्जापुर की जनता की मांग थी, जो आज पूरी हो गई है. तीन करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से दितीय प्रवेश द्वार का निर्माण कराया गया है, जो 400 स्क्वायर में है. अब दक्षिण की तरफ से आने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी उन्हें जाम से निजात मिलेगी. साथ ही बताया कि मिर्जापुर विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर लगातार विकास किया जा रहा है. कोशिश रहेगी दोनों स्टेशन मॉडल स्टेशन हो.