मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल शनिवार को मिर्जापुर पहुंचीं. उन्होंने एक दिवसीय विपणन कार्यशाला एवं सेमिनार का शुभारंभ किया. कामगारों को इलेक्ट्रिक चाक मशीन व प्रमाण पत्र वितरित किए गए. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की श्रृंखला के क्रम में चुनार आत्मनिर्भर बने. उन्होंने कहा कि यहां के उद्योग को वैश्विक पहचान के लिये उद्यमियों को भी आगे आने की जरूरत है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के गांव पहुंची और निधन पर शोक संवेदना जताई.
Mirzapur में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने हस्तशिल्पियों को बांटे इलेक्ट्रिक चाक, ये बोलीं
मिर्जापुर में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने हस्तशिल्पियों को इलेक्ट्रिक चाक बांटे. साथ ही हस्तशिल्प को बढ़ावा देने पर जोर दिया. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.
मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल एक दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंची थीं. विभिन्न कार्यक्रमों के बाद उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के गांव विकासखंड जमालपुर के ओडी पहुंची. स्वतंत्र देव सिंह के मां चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने शोकाकुल परिवार से शोक संवेदनाएं व्यक्त की.
ये भी पढ़ेंः Jhansi में मंत्री संजय निषाद बोले, अखिलेश ऐसे ही सलाहकार रखे रहें तो 2024 में भी भाजपा सरकार बनेगी