मिर्जापुर : केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल रविवार को मिर्जापुर पहुंची. वह सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती कार्यक्रम में शामिल हुईं. सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
इस दौरान एक बार फिर मांग की कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का एक राष्ट्रीय स्मारक देश की राजधानी नई दिल्ली में बने. कहा कि इसके लिए उनकी अपना दल (एस) की ओर से लगातार मांग की जाती रही है. यह कोशिश निरंतर जारी रहेगी.
पूरे देश में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती आज धूमधाम से मनाई जा रही है. मिर्जापुर पहुंची मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के दिन भरूहना सरदार पटेल चौक पर बने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व उन्हें नमन किया.
लौह पुरुष सरदार पटेल का राष्ट्रीय स्मारक दिल्ली में बनाने की केंद्रीयमंत्री अनुप्रिया पटेल ने दोबारा की मांग यह भी पढ़ें :उत्तर प्रदेश में आज सियासत का 'सुपर संडे', होगी अखिलेश, प्रियंका और ओवैसी की रैली
इस दौरान उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की 146वीं जयंती आज जनपद में धूमधाम से मनाई जा रही है. मिर्जापुर के सभी जनप्रतिनिधि, सभी दलों के कार्यकर्ता, वरिष्ठ नागरिक और अधिकारी यहां इकट्ठा होकर लौह पुरुष को पुष्प अर्चन कर रहे हैं, उनका स्मरण कर रहे हैं.
हम सब उनके विशाल व्यक्तित्व को और राष्ट्र के प्रति उनके अनंत भक्ति को याद करके आज प्रेरणा प्राप्त कर रहे हैं. कहा कि अपना दल (एस) लगातार मांग कर रहा है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का एक राष्ट्रीय स्मारक देश की राजधानी नई दिल्ली में बने.
बता दें सरदार पटेल विचार मंच एवं अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के नेतृत्व में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती सरदार पटेल चौक भरुहना में पुष्पार्चन समारोह का आयोजन किया गया.
समारोह में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ मड़िहान विधायक व प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, मंझवा विधायक सूचीस्मिता मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जयसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया के साथ वरिष्ठ नेता विनीत सिंह के अलावा जिलेभर के वरिष्ठ नागरिक के साथ जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अजय कुमार सिंह सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.