सुलतानपुरःकुड़वार थाना क्षेत्र में बुधवार को बुधवार नहाने गए दो युवक गोमती नदी में डूब गए. बताया जा रहा है कि दोनों युवक शादी समारोह में शामिल होने आए थे. मौके पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया है. शादी वाले घर में युवको की मौत की खबर पहुंची तो वहां कोहराम मच गया. शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.
बता दें कि कुड़वार थाना क्षेत्र के पूरे पवार गांव में स्वामी नाथ तिवारी के घर मंगलवार को तिलक उत्सव था, जिसमें मिर्जापुर जिले के दादरा राजगढ़ निवासी अनूप पाण्डेय (20) पुत्र राधेश्याम पाण्डेय आया हुआ था. अनूप का ये नानी का घर है. बुधवार शाम करीब 3 बजे अनूप, ऋषभ तिवारी (23) पुत्र सिद्धनाथ तिवारी के साथ मिठनेपुर घाट पर गोमती नदी में नहाने पहुंच गया. दोनों नहाते हुए नदी में डूबने लगे. आसपास मौजूद लोग दोनों को डूबता हुआ देखकर चीखने-चिल्लाने लगे.