उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Mirzapur में दोस्तों को परीक्षा दिलाने आए दो युवक नदी में डूबे, गोताखोरों ने एक को बचाया दूसरे की तलाश जारी - Two youths drowned in river

मिर्जापुर में गंगा स्नान करने गए दो युवक नदी में डूब गए. एक को गोताखोरों ने बचा लिया वहीं, एक की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक छात्रों को परीक्षा दिलाने के लिए भदोही से कछवां आए थे.

etv bharat
मिर्जापुर में गंगा स्नान

By

Published : Feb 22, 2023, 6:02 PM IST

स्नान के दौरान नदी डूबे युवक.

मिर्जापुर: कछवां थाना क्षेत्र के बरैनी घाट पर बुधवार को दो युवक गंगा स्नान करते समय डूबने लगे. मौके पर पहुंचे स्थानीय गोताखोरों ने एक युवक को बचा लिया है, वहीं, दूसरे युवक की तलाश जारी है. दोनों युवक भदोही जिले के रहने वाले हैं. वह अपने दोस्तों को परीक्षा दिलाने के लिए कछवां आए हुए थे. बताया जा रहा है कि दोस्तों को स्कूल में छोड़कर वे गंगा नदी में नहाने चले गए, जहां यह हादसा हुआ है.

थाना पुलिस के मुताबिक, भदोही जिले में रहने वाले उमेश कुमार मौर्या और आकाश पाल अपने दोस्तों को यूपी बोर्ड की परीक्षा दिलाने कछवां आये हुए थे. छात्रों को परीक्षा सेंटर पर छोड़कर दोनों युवक बरैनी गंगा घाट स्नान करने पहुंच गए. उमेश कुमार मौर्या और आकाश पाल स्नान करने लगे. इस दौरान दोनों डूबने लगे, जिसमें आकाश पाल डूब गया और उमेश कुमार मौर्य को स्थानीय गोताखोरों ने बचा लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने डूबे हुए आकाश पाल की तलाश में जुट गई है.

क्षेत्राधिकारी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि भदोही जनपद के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले आकाश पाल और उमेश कुमार मौर्या कछवां के एक स्कूल में दोस्तों को परीक्षा दिलाने आए हुए थे. सेंटर पर दोस्तों को छोड़कर बैरानी घाट स्नान करने पहुंच गए, जिसमें आकाश पाल डूब गए और उमेश कुमार मौर्य को बचा लिया गया. सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारीगण तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरो व नाविकों और SDRF टीम(राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की मदद से डूबे हुए व्यक्ति की तलाश की जा रही है.

पढ़ेंः मिर्जापुर के चुनादरी वाटरफॉल में तीन पर्यटक डूबे, वाटरफॉल पर लगी पाबंदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details