मिर्जापुर: कछवां थाना क्षेत्र के बरैनी घाट पर बुधवार को दो युवक गंगा स्नान करते समय डूबने लगे. मौके पर पहुंचे स्थानीय गोताखोरों ने एक युवक को बचा लिया है, वहीं, दूसरे युवक की तलाश जारी है. दोनों युवक भदोही जिले के रहने वाले हैं. वह अपने दोस्तों को परीक्षा दिलाने के लिए कछवां आए हुए थे. बताया जा रहा है कि दोस्तों को स्कूल में छोड़कर वे गंगा नदी में नहाने चले गए, जहां यह हादसा हुआ है.
थाना पुलिस के मुताबिक, भदोही जिले में रहने वाले उमेश कुमार मौर्या और आकाश पाल अपने दोस्तों को यूपी बोर्ड की परीक्षा दिलाने कछवां आये हुए थे. छात्रों को परीक्षा सेंटर पर छोड़कर दोनों युवक बरैनी गंगा घाट स्नान करने पहुंच गए. उमेश कुमार मौर्या और आकाश पाल स्नान करने लगे. इस दौरान दोनों डूबने लगे, जिसमें आकाश पाल डूब गया और उमेश कुमार मौर्य को स्थानीय गोताखोरों ने बचा लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने डूबे हुए आकाश पाल की तलाश में जुट गई है.