उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: फॉर्च्यूनर-बाइक की जोरदार टक्कर, दो की मौत - मिर्जापुर की खबर

यूपी के जनपद मिर्जापुर में मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर मोटरसाइकिल और फॉर्च्यूनर गाड़ी में भीषण टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस.

By

Published : Jul 26, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर : जनपद मिर्जापुर में विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के अकोढी गांव के पास मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर बाइक और फॉर्च्यूनर गाड़ी में भीषण टक्कर हो गई. घटना में बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंचे पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शनिवार को विन्ध्याचल थाना क्षेत्र स्थित सीता कुंड मोड़ के पास भदोही जनपद की एक फॉर्च्यूनर गाड़ी बैक की जा रही थी. इसी दौरान अचानक मिर्जापुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही बाइक अनियंत्रित होकर सीधे फॉर्च्यूनर से जा टकराई. घटना में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंचे नगर क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार ने पुलिस टीम और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतक राम बाबू और राम गरीब जिगना थाना क्षेत्र के बघेरा खुर्द बनवारीपुर गांव के रहने वाले थे. दोनों मिर्जापुर शहर से अपने गांव जाने के लिए बाइक पर सवार होकर निकले थे. रास्ते में ही हादसा हो गया. वहीं हादसे के बाद फॉर्च्यूनर में सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए. पुलिस ने फॉर्च्यूनर गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details