उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर ने बाइक टकराई, दो युवकों की मौत - सड़क हादसा

मिर्जापुर में कचहरी गेट के पास ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई. इससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे युवक की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई.

दो युवकों की मौत.
दो युवकों की मौत.

By

Published : Feb 15, 2021, 10:15 PM IST

मिर्जापुर: शहर कोतवाली इलाके के कचहरी गेट के पास ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई. इससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे युवक की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई.

कचहरी गेट के सामने हुआ हादसा

शहर कोतवाली के कचहरी रोड पर कचहरी गेट के सामने सोमवार को बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. अस्पताल पहुंचने पर दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. दोनों युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मचा गया है.

ट्रैक्टर से बाइक टकराई

पुलिस के मुताबिक, रमईपट्टी के रहने वाले सुमित वर्मा और आदित्य तिवारी बाइक से घर जा रहे थे. कचहरी पेट्रोल पंप से ईंट लदा ट्रैक्टर अस्पताल रोड की तरफ जा रहा था. ट्रैक्टर कचहरी गेट के पास पहुंचा था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार सुमित की मौके पर ही मौत हो गई. गम्भीर रूप से घायल आदित्य को मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details