उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: दुकान से साड़ी चोरी करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार - मिर्जापुर पुलिस

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में पुलिस ने दुकान से साड़ी चोरी करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार की गईं दोनों महिलाएं दुकानदार से साड़ी दिखाने के बहाने साड़ी लेकर रफू-चक्कर हो जाती थीं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है.

mirzapur news
दो महिला चोर गिरफ्तार हुई.

By

Published : Sep 18, 2020, 3:46 PM IST

मिर्जापुर:जिले मेंदुकानों से साड़ी चोरी कर रफू-चक्कर हो जाने वाली दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई दोनों महिलाएं दुकानदार से साड़ी दिखाने के बहाने साड़ी लेकर गायब हो जाया करती थीं. वहीं इस बार दुकान से साड़ी चोरी कर ले जाते समय रास्ते में ही रंगे हाथों पकड़ ली गईं. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार की गई दोनों महिलाएं बिहार की रहने वाली हैं.

दरअसल बुधवार देर शाम को कछवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मंगरवारी वार्ड स्थित एक दुकान पर पहुंची महिलाओं ने दुकानदार अमित से साड़ियां दिखाने की बात कही. वहीं जब दुकानदार इन लोगों को साड़ियां दिखाने लगा और साड़ियां दिखाने के लिए दुकान के अन्दर से लाने चला गया कि तभी मौका पाकर दोनो महिलाएं 14 साड़ियां लेकर फरार हो गईं.

दुकानदार ने पीछा किया तो दोनो कछवां रोड की तरफ एक रिक्शे से जा रही थी. दुकानदार को देखकर दोनों महिलाएं साड़ियां सड़क पर गिराने लगीं. इसी बीच दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पहुंची पुलिस ने महिला चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पूछताछ कर मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है. चोरी में पकड़ी गईं महिलाएं गीता देवी और पुनीता देवी हैं, जो कि वाराणसी जिले के रानीपुर महमूरगंज में रहने वाली हैं. जबकि इनका स्थाई पता सिकारपुर, भोकहरा थाना बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण, बिहार है. फिलहाल पुलिस ने इनके पास से 7-7 साड़ियां बरामद कर दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details