उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: सड़क पर धू-धू कर जलीं दो ट्रकें, एक व्यक्ति की मौत

मिर्जापुर जिले में गुरुवार सुबह दो विभिन्न क्षेत्रों में भारी वाहनों में आग लगने की घटना सामने आई. घटना में एक डंपर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दूसरे ट्रक में लगी आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया जा सका.

By

Published : Jun 11, 2020, 11:53 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

दो ट्रकों में लगी आग
दो ट्रकों में लगी आग

मिर्जापुर: जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के तुलसी तलिया मोड़ के पास गुरुवार की सुबह हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक डंपर में आग लग गई. हादसे में खलासी की मौत हो गई. वहीं पड़री थाना क्षेत्र में भी एक चावल से लदी एक ट्रक में आग लग गई. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.

डंपर में लगी आग
थाना विंध्याचल के ग्राम तुलसी तालियां लिंक रोड देवरहा बाबा एफसीआई गोदाम के पास डंपर को सड़क के किनारे लगाकर चालक अपने घर चला गया था. डंपर के ऊपर से 11000 वोल्ट का तार गया हुआ था. क्लीनर अपने केबिन के अंदर सो रहा था.

केबिन से निकलकर डंपर के ऊपर चले जाने से करंट लगने से क्लीनर की मौके पर ही मौके पर मौत हो गई. साथ ही ट्रक भी धू-धू कर जल गई. मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. मृतक उमाशंकर यादव गांव कोटवा (विंडम फाल) थाना मड़िहान मिर्जापुर का रहने वाला थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

चावल के ट्रक धू-धू कर जली
दूसरा मामला पड़री थाना क्षेत्र के डगमगपुर का है. चावल से लदी एक ट्रक नेशनल हाईवे -7 पर जा रही थी. अचानक आग लगने से सड़क पर ही जलने लगी. पास में काम कर रही दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के कर्मचारियों ने पहुंचकर वाटर टैंक से आग पर काबू किया.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details