मिर्जापुर: गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) पर रविवार को चाचा के साथ नदी नहाने गईं चार बहने डूबने लगीं. दो को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया, जबकि दो का अभी तक पता नहीं चल पाया है. गोताखोरों की मदद से दोनों बहनों की तलाश की जा रही है. मौके पर पुलिस और ग्रामीण मौजूद हैं.
बताया जा रहा है विंध्याचल थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव से गंगा दशहरा पर रविवार की दोपहर कर्णावती नदी (Karnavati River) में स्नान करने अपने चाचा रोशन के साथ चार चचेरी बहने गई थीं. स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से चारों बहनें डूबने लगी. शोर सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने खुशी और सत्या को बचा लिया. जबकि दो सगी बहनें मन्नू और रुही नदीं में डूब गईं. सभी बच्चियों के उम्र 10 से कम है. दोनों सगी बहनें डूबने से गांव में मातम छा गया है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है.
गंगा दशहरा पर चाचा के साथ स्नान करने गई दो बहनें नदी में डूबीं - अकोढ़ी गांव की दो बहनों को कर्णावती नदी में बचाया गया
यूपी के मिर्जापुर में गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) पर कर्णावती नदी में स्नान करने गई दो बहनें डूब गईं. जबकि दो बहनों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया.
मिर्जापुर.
यह भी पढ़ें-चंबल में नहाते समय गहरे पानी में डूबा युवक
सूचना मिलते ही सीओ नगर प्रभात राय थाना प्रभारी विंध्याचल शेषधर पांडेय और चौकी प्रभारी अष्ठभुजा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. दोनों डूबी बच्चियों की स्थानीय गोताखोरों और नाविकों की मदद से तलाश की जा रही है. अभी तक दोनों बच्चियों का पता नहीं चल पाया है.