उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Accident In Mirzapur : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो सगी जुड़वा बहनों की हुई मौत - वाराणसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा

मिर्जापुर जिले में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क पार कर रही दो सगी जुड़वा बहनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात वाहन की जांच में जुट गई है.

etv bharat
अदलहाट थाना क्षेत्र

By

Published : May 8, 2023, 7:47 PM IST

मिर्जापुरःअदलहाट थाना क्षेत्र के वाराणसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को भीषण हादसा हो गया. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो जुड़वा सगी बहनों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

पूरा मामला अदलहाट थाना क्षेत्र छोटा मिर्जापुर पंचायत भवन के सामने का है. बताया जा रहा है कि चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के राजघाट के रहने वाली कमला(45) अपनी सगी जुड़वा बहन विमला(45) के साथ अदलहाट थाना क्षेत्र के छोटा मिर्जापुर गांव में अपनी बेटी के घर मिलने जा रही थी.

दोनों बहनें छोटा मिर्जापुर गांव के सामने हाथ पकड़कर सड़क पार कर रही थी, तभी वाराणसी की ओर जा रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के चपेट में आ गई. वाहन चपेट में आने से दोनों बहनों की मौके पर मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है.

वहीं, इस मामले में अदलहट थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने बताया कि सड़क पार कर रही दो महिलाओं की मौत हो गई है. उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.

पढ़ेंः बाराबंकी में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, 3 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details