मिर्जापुर : अदलहाट थाना क्षेत्र (Adalhat police station area) के रैपुरिया स्थित गंगा किनारे सूरदास आश्रम पर आयोजित भंड़ारे में प्रसाद ग्रहण कर नाव से घर जाते समय गंगा में नाव पलटने से तीन लड़कियां लापता हो गईं. हालांकि इस दौरान एक महिला व नाविक को बचा लिया गया है. नाव में कुल 5 लोग सवार थे.
बताया जाता है कि गंगा उस पार जाते समय पीपा पुल के रस्से में फंसकर नाव पलट गई. इसमें प्रमिला यादव (18), गुड़ीया यादव (15), सच्चू यादव (10) तीनों लापता हो गयी है. सुशीला यादव (50) व नाविक गोलू साहनी बचा लिया गया.
सभी वाराणसी टिकरी चितईपुर के रहने वाले हैं. लापता लोगों में दो सगी बहनें भी हैं. यह हादसा वाराणसी जाते समय हुआ. मिर्जापुर अदलहाट पुलिस और वाराणसी पुलिस के संयुक्त अभियान से लापता लोगों को गोताखोरों की मदद से खोजबीन की जा रही है.