मिर्जापुर :मिर्जापुर-वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के नरायनपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई और दो बच्चे घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घर में बहन की शादी है, इसमें शामिल होने के लिए ससुराल से दोनों बहनें भाई के साथ लौट रहीं थीं. इस दौरान हादसा हो गया.
पुलिस के अनुसार जमालपुर इलाके के बियरही भरतपुर की रहने वाली प्रियंका की शादी 20 मई को है. इसमें शामिल होने के लिए अभी से रिश्तेदार पहुंचने लगे हैं. बड़ा भाई धनेश प्रजापति शनिवार को मोटरसाइकिल से एक बहन को गोहपुर वाराणसी से जबकि दूसरी बहन को कटेसर रामनगर से विदाई कराकर बाइक से लेकर जा रहा था. बाइक पर उसकी बहन रीना और पूजा के अलावा उनके दो बच्चे सुन्दरम (6) व रीयांश (4) भी थे.