मिर्जापुर: जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर ऑटो और बस में आमने-सामने टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.
विंध्याचल थाना क्षेत्र के बिरोही गांव निवासी शुक्रवार देर शाम सुशील कुमार सिंह, गोपाल दास और ऑटो चालक रमाकांत ऑटो में सवार होकर जा रहे थे. तभी मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर शुक्रवार शाम को रामपुर नेवढिया के सामने बरमबाबा के पास बारात लेकर आ रही प्राइवेट स्कूली बस से आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में आटो सवार सुशील कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.