उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कैमूर वन्यजीव अभ्यारण्य में शिकार करने आए दो शिकारी असलहे के साथ गिरफ्तार

By

Published : Jun 16, 2023, 10:19 PM IST

मिर्जापुर में न्य जीव का शिकार करने आए दो शिकारियों को वन अधिकारियों को असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं, तीन शिकारी मौके से फरार हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

मिर्जापुर:जनपद केकैमूर वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र मेंवन्य जीव का शिकार करने आए दो शिकारियों गिरफ्तार किया गया है. वहीं, तीन शिकारी चकमा देकर मौके से फरार हो गए. शिकारियों के पास से दो नाली बंदूक एक टार्च और एक बाइक किया बरामद. दोनों को वन अधिकारियों ने भेजा जेल दिया है. वहीं, फरार तीन शिकारियों की वन अधिकारी तालश में जुटे है.

दरअसल, वनक्षेत्राधिकारी राम नारायण जैसल के निर्देश पर वन दारोगा अजय प्रकाश व चंद्रशेखर प्रजापति वनरक्षक रामदास आदिवासी, शीतला बक्स सिंह के साथ जंगल में शुक्रवार रात गस्त कर रहे थे. तभी मुखबिर से सूचना मिली कि जंगल में शिकार करने के लिए शिकारी आए हुए हैं. जिस पर वन विभाग की टीम जंगल में पंहुचकर शिकारियों को पकड़ने का प्रयास किया तो शिकारी इधर-उधर भागने लगे. वन विभाग की टीम ने दौड़ाकर दो शिकारियों शमीम उर्फ फिरंगी व जयशेद को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इनके तीन साथी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार शिकारियों को रेंज कार्यालय लाकर उनके खिलाफ वन्यजीव अभ्यारण्य कि धारा के तहत केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.

वनक्षेत्राधिकारी रामनारायण जैसल ने बताया कि ददरी मार्ग जंगल में जानवरों के शिकार करने के लिए आए दो शिकारियों को दो नाली बंदूक समेत टार्च व बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ केस दर्ज करते हुए को जेल भेज दिया गया है. जबकि, तीन शिकारी फरार बताए जा रहे हैं. उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

यह भी पढे़ं: वन्य जीव का शिकार करने वाले दो शिकारी मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो अन्य चकमा देकर फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details