मिर्जापुर :जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर प्राइवेट बस से टकरा गई. घटना के दौरान स्कॉर्पियो में सवार 2 लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई.
मामला अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर महालक्षमी पेट्रोल पंप के पास का है. मिली जानकारी के मुताबिक, गुरूवार को शक्ति नगर मार्ग पर महालक्षमी पेट्रोल पंप के सामने ओवर ब्रिज पर एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ती हुई एक प्राइवेट बस से भिड़ गई. बस वाराणसी से सोनभद्र की तरफ जा रही थी, जबकि स्कॉर्पियो विपरीत दिशा में जा रही थी.