उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बस से टकराई, 2 लोगों की मौत - मिर्जापुर सड़क हादसा

मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बस में टकरा गई. हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बस से टकराई

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बस से टकराई
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बस से टकराई

By

Published : Sep 16, 2021, 10:11 PM IST

मिर्जापुर :जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर प्राइवेट बस से टकरा गई. घटना के दौरान स्कॉर्पियो में सवार 2 लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई.

मामला अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर महालक्षमी पेट्रोल पंप के पास का है. मिली जानकारी के मुताबिक, गुरूवार को शक्ति नगर मार्ग पर महालक्षमी पेट्रोल पंप के सामने ओवर ब्रिज पर एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ती हुई एक प्राइवेट बस से भिड़ गई. बस वाराणसी से सोनभद्र की तरफ जा रही थी, जबकि स्कॉर्पियो विपरीत दिशा में जा रही थी.

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बस से टकराई

टक्कर इतनी तेज थी, कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से बस को रास्ते से हटाया. वहीं स्कार्पियो में फंसे 2 लोगों के शव को पुलिस ने घंटों मेहनत करने के बाद निकाल पाया. बताया जा रहा है स्कॉर्पियो सवार लोग अहरौरा थाना क्षेत्र के घाटमपुर के निवासी थे. दोनों युवक सफाईकर्मी थे. वह नरायनपुर ब्लाक में तैनात थे. आज वह सोनभद्र से वाराणसी जा रहे थे. रास्ते में मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र में हादसा हो गया.

इसे पढ़ें- प्रेमी के साथ रहने के लिए महिला ने अपने ही बच्चे का किया अपहरण, ऐसे खुली पोल...

ABOUT THE AUTHOR

...view details