मिर्जापुर: कोरोना का पहला मामला सामने आया है. दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में भाग लेने गए दो लोग कोरोना पॉजीटिव पाये गये हैं. दोनों को अभी विंध्याचल अस्पताल में क्वॉरंटाइन में रखा गया था. पॉजिटिव आने पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. दोनों कोरोना पॉजिटिव के गांव को सील कर दिया गया है. पूरे गांव को सैनिटाइजर कराया जा रहा है. उनके परिवार को भी आइसोलेट किया गया है. बीवी, बच्चों में कोरोना पॉजिटिव होने की संभावना जताई जा रही है.
जमात में शामिल दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव
जिले में कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में भाग लेकर वापस घर लौटे दो जमाती को जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. दोनों को विंध्याचल स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में बने क्वारंटीन सेंटर में भर्ती करवाया गया है. जहां से इन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. कोरोना पॉजिटिव होने वालों में नजीरुद्दीन, इदरीश शमिल है.
जमात में शामिल दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव परिवार को घर रहने की दी जा रही सलाह
स्वास्थ्य विभाग ने जनपद से मरकज से वापस लौट 6 लोगों सहित कुल 9 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैम्पल वाराणसी बीएचयू भेजा था. जांच के दौरान दो पॉजिटिव और सात लोग निगेटिव पाये गये. पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों के गांव सील कर दिए गए हैं. सैनिटाइजर पूरे गांव को कराया जा रहा है. हिदायत दी जा रही है कि कोई बाहर ना निकले घरों में रहे. दोनों के परिवार को भी स्वास्थ्य विभाग ने क्वॉरंटाइन किया है. संभावना है बीवी, बच्चों को भी कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं. साथ ही विंध्याचल जिस जगह रखें गए हैं वहां किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है. केवल डॉक्टर आ जा सकते हैं जो इलाज कर रहे.
19 मार्च को मरकज में हुए थे शामिल
पॉजिटिव पाये गये दोनों लोग जनपद के अहरौरा और जमालपुर थाने के रहने वाले हैं. यह लोग वाराणसी से 19 मार्च को शिवगंगा एक्सप्रेस से दिल्ली मरकज में भाग लेने गए. इसके बाद 22 मार्च को शिवगंगा एक्सप्रेस से ही वापस वाराणसी रेलवे स्टेशन पर उतरे घर पर पहुंचे. पुलिस ने पहले ही इन दोनों सहित मरकज में भाग लेकर वापस आने वाले कुल छह लोगों पर जानकारी छिपाने का मुकदमा दर्ज किया है. कोरोना पॉजिटिव में एक झोलाछाप डाक्टर इद्रीश बताया जा रहा है यह क्लिनिक चलाता था. संभावना जताया जा रहा है कई लोग यहां पर इलाज कराने आये होंगे.