मिर्जापुर:हलिया थाना क्षेत्र के नौगंवा गांव के कोलहा मजरे के दलित बस्ती में डायरिया की चपेट में आने से शुक्रवार को दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं, बस्ती के 15 लोग बीमार बताए जा रहे हैं. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि कुएं का पानी पीने से लोग बीमार हुए हैं. डायरिया से मौत की जानकारी होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
जानकारी मिलने पर सीएमओ टीम के साथ मौके पर पहुंचकर डायरिया पीड़ितो का हाल जाना. स्वास्थ विभाग की टीम गांव पहुंचकर डायरिया से ग्रसित व अन्य लोगों का उपचार शुरू कर दिया है. वहीं, सीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भी गांव पहुंचकर पीड़ितों से जानकारी ली है.