मिर्जापुर:चील्ह थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव की एक महिला ने धर्म छिपाकर हरियाणा के हिंदू युवक से 15 वर्ष पहले शादी कर ली. कोरोना काल मे मायके आकर बेटे का खतना कर धर्म परिवर्तन करा दिया. इसके बाद एक मुस्लिम युवक के साथ पुणे चली गई. पति को जानकारी मिली तो हरियाणा से आकर उसने चील्ह थाने में तहरीर दी. पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. दो और आरोपियों के तलाश में जुटी है.
हरियाणा के पानीपत नांगलखेड़ी के रहने वाले अरुण सिंह से बेबी 15 वर्ष पहले हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में से शादी की थी. इस बीच दोनों से दो लड़की और एक लड़का हुए दो वर्ष पहले कोरोना काल में बेबी अपने पिता को देखने के लिए पति और बच्चों के साथ लखनपुर आई, यहां अरुण को पता चला कि बेबी मुस्लिम धर्म की है. फिर भी अरुण सिंह पत्नी व बच्चों को ले जाना चाहता था, पर बेबी बच्चों के साथ लखनपुर में ही रहने को कहती थी. अरुण बच्चों से मिलने के लिए आता-जाता रहता था.
आरोप है कि इस बीच, बेबी गांव के शरीफ नामक युवक के साथ बच्चों को लेकर रहने लगी. चार महीने पहले जब अरुण आया तो पता चला कि उसकी पत्नी ने उसके बेटे गोलू का कंतित दरगाह में खतना कराकर बेबी शरीफ के साथ बच्चों को लेकर पुणे चली गई हैं. पत्नी के पुणे से जाने के बाद अरुण ने पत्नी बेबी, प्रेमी शरीफ, बेबी के जीजा फुल्लन और परिजन आफताब के खिलाफ मुुकदमा दर्ज कराया.