मिर्जापुर:अहरौरा थाना क्षेत्र के बभनी तिराहे पर दो बाइक सवार सगे भाइयों को एक अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों भाई बहन के घर से तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे.
अहरौरा थाना क्षेत्र के बैरमपुर गांव के रहने वाले महेंद्र प्रसाद (55 वर्ष) और विजेंद्र प्रसाद (50 वर्ष) बाइक पर सवार होकर चुनार थाना क्षेत्र के जरहां गांव में अपनी बहन के घर से तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे. तभी दोनों अज्ञात ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए.