उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक चालक की झपकी ने लील ली दो सगे भाईयों की जिंदगी, मचा कोहराम

सड़क किनारे एक मकान में घुसा तेज रफ्तार ट्रक. ट्रक चालक की लापरवाही पर भड़के ग्रामीण. दो सगे भाईयों की मौत से घर में पसरा मातम.

ट्रक चालक की लापरवाही पर भड़के ग्रामीण
ट्रक चालक की लापरवाही पर भड़के ग्रामीण

By

Published : Nov 17, 2021, 1:18 PM IST

मिर्जापुरःआबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी क्रम में मिर्जापुर में तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे एक मकान में घुस गया, वहीं इस हादसे में मकान में सो रहे दो सगे भाइयों की दबकर मौत हो गई.

मामला लालगंज थाना क्षेत्र के खजूरी गांव का है. जहां कलवारी मार्ग पर मंगलवार की देर रात अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक के मकान में घुसने से मकान में सो रहे दो सगे भाइयों रोहित (15) व राहुल (13) की दबकर मौत हो गई. ट्रक के टकराते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दुखद है कि मां-बाप की यही दो संतानें थी, दोनों की मौत के बाद मातम पसर गया.

मामले की जानकारी लगते ही लालगंज थाने के सब इंस्पेक्टर आलोक सिंह सबसे पहले घटना स्थल पर पहुंचे. इसके साथ ही सीओ उमा शंकर सिंह, प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. इसके बाद ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. वहीं पुलिस ट्रक चालक की लापरवाही पर नाराज ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुट गए.

मौके पर पहुंचे एसडीएम ने सांत्वना देते हुए कहा कि सरकारी सहायता मुख्यमंत्री से दिलाने के लिए जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है. पट्टे की जमीन आवास आदि को दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद दोनों सगे भाइयों के शवों को पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details