उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में एआरटीओ पर जानलेवा हमला

यूपी के मिर्जापुर में ओवरलोड ट्रक का चालान करने पर ट्रक सवार लोगों ने लोहे की रॉड और डंडे से एआरटीओ पर हमला बोल दिया, जिससे उनके चेहरे पर चोट आ गयी. एआरटीओ ने मामले में तहरीर दी है.

एआरटीओ पर हमला
एआरटीओ पर हमला

By

Published : Oct 14, 2020, 1:49 PM IST

मिर्जापुर: जिले में मंगलवार को ओवरलोड ट्रक का चालान करना एक एआरटीओ को भारी पड़ गया. ट्रक पर सवार सात लोगों ने लोहे की रॉड और डंडे से बोलेरो में बैठे एआरटीओ रविकांत शुक्ला पर हमला बोल दिया, जिससे उनके चेहरे पर चोट आ गयी. दबंग एआरटीओ के गाड़ी का शीशा तोड़कर मौके से फरार हो गए. एआरटीओ ने ट्रक मालिक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई के लिए एसपी को पत्र लिखा है.

जानें पूरा मामला
देहात कोतवाली क्षेत्र के आमघाट रेलवे क्रॉसिंग पर एआरटीओ रविकांत शुक्ला पर अज्ञात 7 लोगों ने मंगलवार की सुबह लोहे के रॉड और डंडे से हमला बोल दिया, जिसमें बोलेरो में बैठे एआरटीओ को चेहरे पर चोट आ गई और गाड़ी के शीशे टूट गए. इसके तुरंत बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.

एआरटीओ ने बताया
एआरटीओ रवि कांत शुक्ला ने बताया कि सोमवार को रात 10 बजे चेकिंग पर निकले हुए थे. इस दौरान भरूहना चौराहे के पास दो ओवरलोड गाड़ियां खड़ी पाई गई. उनके ड्राइवरों से कागजात मांगे जाने पर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गए. गाड़ी का चालान किए जाने पर 10-12 लोग एकत्रित हो गए और धमकी देने लगे. वे मारपीट पर उतारू थे, मगर हम चालान कर के आगे अहरौरा के तरफ बढ़ गये. वहां पर भी 3 ओवरलोड ट्रकों को अहरौरा थाने में बंद कराया गया. रात भर कार्रवाई के बाद सुबह वापस रास्ते में आते समय दो और ओवरलोड ट्रकों का चालान किया गया. हम आमघाट पहुंचे और वहां गाड़ी रोकी गई, इसी दौरान उन लोगों ने हमला कर दिया.

तोड़ा गया गाड़ी का शीशा
एआरटीओ रवि कांत शुक्ला ने पुलिस को दिए गये तहरीर में बताया है कि आमघाट क्रॉसिंग पर पहुंचने पर क्रॉसिंग बंद होने के कारण मेरी गाड़ी खड़ी हो गई. उसी समय बगल में खड़े ट्रक से 6 से 7 लोग आए. हाथ में लोहे की रॉड और डंडे लेकर अचानक मुझ पर हमला कर दिया. जब तक मैं सतर्क हो पाता, तब तक मेरी गाड़ी के बाएं तरफ का शीशा तोड़ दिया गया था. एआरटीओ का कहना है कि जिन गाड़ियों का चालान किया गया है, उनके मालिकों ने नाराज होकर सुनियोजित तरीके से मेरे ऊपर हमला कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details