मिर्जापुरः जिले के हलिया ब्लॉक में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल बुरा है. यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर मरीजों को लिटाकर इलाज किया जा रहा है. इस तरह से इलाज करने को लेकर मरीजों से लेकर परिजनों तक में नाराजगी है. वहीं पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है.
पेड़ के नीचे किया जा रहा है इलाज
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में मरीजों का इलाज परिसर में पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर लिटाकर किए जाने से क्षेत्रीय लोगों के साथ तीमारदारों में आक्रोश फैला है. शनिवार को इलाके के हरसड़ गांव के रहने वाले शिवशंकर कोल की पत्नी रंजना कोल ने पारिवारिक कलह के चलते विषाक्त पदार्थ खा लिया. परिजन पीएचसी लेकर आये, जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला को बेहोशी में पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर ही इलाज शुरू कर दिया. डॉक्टरों ने महिला का इलाज दो घंटे तक चबूतरे पर किया. इसके बाद अस्पताल में मौजूद ग्रामीणों के साथ परिजनों ने जब आपत्ति जताई, तो स्वास्थ्यकर्मियों ने महिला को वार्ड में भर्ती कराया.