मिर्जापुर: प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह शुक्रवार को विंध्याचल धाम पहुंचे और मां विंध्वासिनी के दर्शन-पूजन किया. इस दौरान परिवहन मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा. परिवहन मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी गलत समय में यात्रा कर रहे हैं. इस समय भारत बहुत मजबूत हुआ है. आज दुनिया में जब दो देश आपस में लड़ रहे हो, वहां पर भारत का तिरंगा देखकर दोनों युद्ध विराम कर देते हो, ऐसा नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मिल रहा है. जी20 समिट का नेतृत्व भी भारत को करने को मिला है.
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि एक लंबे समय तक कांग्रेस सत्ता में रही. इस दौरान कांग्रेस ने जो गलतियां की उसके लिए राहुल गांधी को कांग्रेस की प्रायश्चित यात्रा निकालते तो देश की जनता ज्यादा समर्थन करती. इस यात्रा का उत्तर प्रदेश में कोई अस्तित्व नहीं रहा, बहुत छोटा समय उन्होंने इस प्रदेश को दिया. परिवहन मंत्री ने कहा कि वो उत्तर प्रदेश छोड़कर खुद केरल में चले जाएं. जहां उनके नाना-नानी उनके बाबा-दादी, पिताजी-माताजी जो नेतृत्व किया है. उस नेतृत्व को छोड़कर वो यूपी में यात्रा कर रहे हैं, इसका कोई मतलब नहीं. वहीं, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के राहुल गांधी के हॉफ टीशर्ट के तंज को लेकर उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य विभाग के हैं, ज्यादा जानते होंगे. हम परिवहन विभाग के हम परिवहन के बारे में ज्यादा जानते हैं.
विंध्य कॉरिडोर का किया अवलोकनःपरिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह विंध्याचल धाम में दर्शन के बाद निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर भी अवलोकन किया. इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में परिवहन व्यवस्था आने वाले समय में और बेहतर होने जा रहा है. दो हजार बसों को खरीदा गया है, 1150 बसों का बॉडी बन रही है. ये 14 तारीख के बाद तैयार होकर सड़क पर दौड़ने लगेंगे.