उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री दयाशंकर सिंह बोले, राहुल गांधी प्रायश्चित यात्रा निकालते तो जनता समर्थन देती - Deputy CM Brijesh Pathak

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मिर्जापुर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा. परिवहन मंत्री ने राहुल गांधी को कांग्रेस की प्रायश्चित यात्रा निकालने सुझाव भी दे दिया.

Etv Bharat
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

By

Published : Jan 6, 2023, 7:10 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 8:25 PM IST

मिर्जापुर में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा

मिर्जापुर: प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह शुक्रवार को विंध्याचल धाम पहुंचे और मां विंध्वासिनी के दर्शन-पूजन किया. इस दौरान परिवहन मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा. परिवहन मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी गलत समय में यात्रा कर रहे हैं. इस समय भारत बहुत मजबूत हुआ है. आज दुनिया में जब दो देश आपस में लड़ रहे हो, वहां पर भारत का तिरंगा देखकर दोनों युद्ध विराम कर देते हो, ऐसा नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मिल रहा है. जी20 समिट का नेतृत्व भी भारत को करने को मिला है.

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि एक लंबे समय तक कांग्रेस सत्ता में रही. इस दौरान कांग्रेस ने जो गलतियां की उसके लिए राहुल गांधी को कांग्रेस की प्रायश्चित यात्रा निकालते तो देश की जनता ज्यादा समर्थन करती. इस यात्रा का उत्तर प्रदेश में कोई अस्तित्व नहीं रहा, बहुत छोटा समय उन्होंने इस प्रदेश को दिया. परिवहन मंत्री ने कहा कि वो उत्तर प्रदेश छोड़कर खुद केरल में चले जाएं. जहां उनके नाना-नानी उनके बाबा-दादी, पिताजी-माताजी जो नेतृत्व किया है. उस नेतृत्व को छोड़कर वो यूपी में यात्रा कर रहे हैं, इसका कोई मतलब नहीं. वहीं, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के राहुल गांधी के हॉफ टीशर्ट के तंज को लेकर उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य विभाग के हैं, ज्यादा जानते होंगे. हम परिवहन विभाग के हम परिवहन के बारे में ज्यादा जानते हैं.

विंध्य कॉरिडोर का किया अवलोकनःपरिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह विंध्याचल धाम में दर्शन के बाद निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर भी अवलोकन किया. इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में परिवहन व्यवस्था आने वाले समय में और बेहतर होने जा रहा है. दो हजार बसों को खरीदा गया है, 1150 बसों का बॉडी बन रही है. ये 14 तारीख के बाद तैयार होकर सड़क पर दौड़ने लगेंगे.

मुख्यमंत्री ने बजट में 1000 बसों के लिए परमिशन दिया है, उसका भी टेंडर निकालने जा रहे हैं. 2025 के कुंभ के पहले 7000 बसे हमारे बेड़े में शामिल हो जाएंगी. 2800 बसें माघ मेले में चलाने जा रहे हैं. जल्द ही देश की राजधानी और प्रदेश की राजधानी के लिए अलग से बसे नॉनस्टॉप चलाए जाएंगे. विंध्याचल में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मिर्जापुर बस अड्डे को हवाई अड्डे की तरह बनाने के लिए टेंडर भी निकाला गया है. यहां बढ़ती दुर्घटनाएं को देखते हुए जल्द ही ओवरलोडिंग को लेकर टास्कफोर्स का गठन भी किया जाएगा.

वहीं, सोनभद्र पहुंचे परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने सोन कप क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार बांटे. उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को 11000 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 तक परिवहन विभाग के बेड़े में 7000 नई बसें शामिल होंगी. उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी निशाना साधा.

ये भी पढ़ेंःकेशव मौर्य बोले, अखिलेश यादव को जनता ने बेरोजगार कर दिया इस वजह से बेरोजगारी दिखती है

Last Updated : Jan 6, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details