उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: होली के मद्देनजर रोडवेज बसों के बढ़ाए गए फेरे - रोडवेज बस

परिवहन विभाग मिर्जापुर में होली के त्योहार को अपने सभी रूटों पर चलने वाली बसों के फेरे बढ़ा दिए हैं. यात्रियों को सुविधा देने के लिए परिवहन विभाग ने यह कदम उठाया है.

etv bharat
रोडवेज बसों के 50 अतिरिक्त फेरे बढ़ाए गए.

By

Published : Mar 7, 2020, 12:24 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: होली के त्योहार को देखते हुए रोडवेज ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. परिवहन आयुक्त के आदेश पर सभी रूटों पर बसों के फेरे 6 मार्च से 15 मार्च तक बढ़ा दिए गए हैं. विभाग का मानना है कि होली के दिन किसी भी यात्री को आधे घंटे से ज्यादा रोडवेज बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. साथ ही त्योहार पर कार्य करने वाले चालक-परिचालक और कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि मिलेगी.

रोडवेज बसों के 50 अतिरिक्त फेरे बढ़ाए गए.

रोडवेज बसों के 50 अतिरिक्त फेरे बढ़ाए गए

होली के आसपास रोडवेज बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ेगी. इसको लेकर परिवहन निगम ने स्थानीय स्तर पर अलग-अलग रूटों पर संचालित रोडवेज बसों के 50 फेरे अतिरिक्त बढ़ाए हैं. इस होली में परिवहन विभाग प्रतिदिन के अलावा 10% अधिक कमाई का लक्ष्य लेकर चल रहा है. 6 मार्च से 15 मार्च तक सभी बसों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं.

6 मार्च से 15 मार्च के बीच लगातार ड्यूटी करने वाले परिचालकों को 4000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. साथ ही वर्कशॉप में काम करने वाले कर्मचारियों को 10 दिन तक ड्यूटी करने पर 1200 रुपये 9 दिन ड्यूटी करने पर 1,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

-हरिशंकर पांडेय, एआरएम

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details