उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग - निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग

मिर्जापुर जिले में जिला प्रशासन ने चुनाव कराने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी कराने के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में चुनाव में लगाए गए अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. चुनाव में नामांकन से लेकर चुनाव रिजल्ट आने तक की ट्रेनिंग दी जा रही है.

निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग
निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग

By

Published : Mar 19, 2021, 6:35 PM IST

मिर्जापुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा भले अभी न हुई हो, लेकिन जिला प्रशासन ने चुनाव कराने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी कराने के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में चुनाव में लगाए गए अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. चुनाव में नामांकन से लेकर चुनाव रिजल्ट आने तक की ट्रेनिंग दी जा रही है.

जिला पंचायत सभागार में गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी कराने को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के नेतृत्व में सभी निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, खंड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी पंचायत को प्रशिक्षित किया गया. डीएम ने कहा कि निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी हो, इसके लिए नॉमिनेशन करने से लेकर पर्चा निरस्त करने तक की ट्रेनिंग दी जा रही है. पूरे चुनाव को संपन्न कैसे कराया जाएगा, इसकी भी जानकारी यहां पर प्रशिक्षण के माध्यम से दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें:-जिला पंचायत चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस में मंथन, प्रत्याशियों से मांगे आवेदन

उप जिला निर्वाचन अधिकारी यूपी सिंह ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि निर्वाचन की सूचना जल्द जारी होने वाला है. जारी होने के बाद नामांकन पत्र बिक्री से लेकर निर्वाचन प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी. मतगणना समाप्ति तक चलती रहेगी. सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत के निर्वाचन के लिए नामांकन पत्रों का दाखिला, नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी, प्रतीक आवंटन का कार्य विकास खंड मुख्यालय पर होगा.

सदस्य जिला पंचायत का कार्य जिला मुख्यालय पर अपर जिलाधिकारी भू राजस्व के न्यायालय में निर्वाचन अधिकारी द्वारा कराया जाएगा. सभी पदों पर मतगणना विकास खंड पर निर्धारित केंद्र पर की जाएगी. विकास खंड के लिए नियुक्त निर्वाचन अधिकारी, सदस्य जिला पंचायत की मतगणना के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details