उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: ट्रेन बनी 'कोविड-19 अस्पताल'! सभी मेडिकल सुविधाओं का इंतजाम

कोरोना महामारी से निपटने के लिए मिर्जापुर में 10 कोच वाली ट्रेन को इस्तेमाल किया जा रहा है. इस ट्रेन में कुल 10 कोच लगाए गए हैं, जिनमें आक्सीजन के साथ मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेगा.

train-coaches-will-be-used-to-treat-covid-19-cases-in-mirzapur
कोरोना से लड़ने के लिए इस्तेमाल किये जाएंगे रेल कोच.

By

Published : Jun 5, 2020, 6:08 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. तेजी से बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या के बीच अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए क्वारंटाइन सेक्शन कोच तैयार किया गया है. इसी कड़ी में मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर 10 कोच की ट्रेन पहुंच चुकी है, जिसमें आगे चलकर 9 कोच और लगाए जाएंगे. हर एक कोच में 16 मरीजों को रखने की व्यवस्था की गई है.

कोरोना से लड़ने के लिए इस्तेमाल किये जाएंगे रेल कोच.

इस बीच जिलाधिकारी ने क्वारंटाइन सेक्शन कोच का निरीक्षण कर डॉक्टरों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है. ये क्वारंटाइन सेक्शन कोच अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा. मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर कोरोना महामारी से निपटने के लिए दस कोच की ट्रेन को खड़ा किया गया है. इन कोच में ऑक्सीजन सहिच तमाम मेडिकल सुविधाएं मौजूद रहेंगी.

हर एक बोगी में 16 मरीजों को आइसोलेट करने की व्यवस्था की गई है. जिलाधिकारी ने गुरुवार को निरीक्षण कर इन क्वारंटाइन सेक्शन कोच का जायजा लिया. साथ ही डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को अलर्ट रहने को भी कहा. जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल का कहना है कि ट्रेन में 10 कोच हैं, जिसमें अभी 9 कोच और जोड़े जाएंगे. जिले में बने कोविड-19 अस्पताल अगर फुल हो जाते हैं तो इन क्वारंटाइन सेक्शन कोच का इस्तेमाल किया जाएगा.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details