मिर्जापुर: रविवार को मिर्जापुर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से ट्रैक्टर टकराया. इससे ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. सूचना मिलने पर आरपीएफ और रेलवे अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे. ये हादसा मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के बरौंधा रेलवे लाइन के पास हुआ.
दिल्ली हाबड़ा रेलवे ट्रैक पर रविवार के देर शाम बड़ा हादसा होते-होते टल गया.जब नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस डाउन एक ट्रैक्टर से टकरा गई आवाज सुन यात्रियों में हड़कंप मच गया थोड़ी देर बाद लोको पायलट ने ट्रेन को रोक कर इसकी सूचना वॉकिंग टॉकिंग से रेलवे कंट्रोल रूम को दी. जानकारी मिलते ही आरपीएफ और रेलवे के आधिकारिक कर्मचारी मौके पर पहुंचकर ट्रेन को चेक कर रवाना कर दिया.
बताया जा रहा है मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर स्थित बरौंधा कचार के पास निर्माणाधीन तीसरी रेलवे लाइन में केबल सेटिंग का चल रहा है. उस काम में ट्रैक्टर से सिग्नल का कम किया जा रहा था. कार्य के दौरान गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से टकराकर ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर पलटने के बाद ट्रैक्टर चालक और ठेकेदार मौके से फरार हो गए.
प्रयागराज रेल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल मिर्जापुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी बताया कि बरौंधा के पास थर्ड लाइन का काम चल रहा है. एक ट्रैक्टर सिग्नल का कम कर रहा था, जो कार्य के दौरान गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से टकराकर ट्रैक्टर साइड में पलट (Tractor collides with North East Express in Mirzapur) गया. कोई हताहत नहीं हुआ. रेलवे ट्रैक अप डाउन दोनों सुचारू रूप से चल रहा है. मौके पर प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ, यातायात निरीक्षक मिर्जापुर, वरिष्ठ खंड अभियंता रेल पथ मिर्जापुर पहुंचे थे. हादसे की जांच की जाएगी. दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें- राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने दर्ज कराई MLC अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ FIR, सीएम योगी से न्याय की गुहार