उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विंध्य कॉरिडोर का शिलान्यास होगा जल्द, मंत्री नीलकंठ तिवारी ने किया मां विंन्ध्यवासिनी क्षेत्र का निरीक्षण - पर्यटन मंत्री मंत्री नीलकंठ तिवारी का मिर्जापुर दौरा

सीएम योगी (Chief Minister Yogi Adityanath ) के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर के शिलान्यास की तैयारियां तेज हो गईं है. इसी को लेकर सोमवार को यूपी के पर्यटन मंत्री (Tourism Minister Neelkanth Tiwari) नीलकंठ तिवारी ने मिर्जापुर जिले में प्रस्तावित विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण किया.

मंत्री नीलकंठ तिवारी ने विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण किया
मंत्री नीलकंठ तिवारी ने विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण किया

By

Published : Jul 26, 2021, 10:07 PM IST

मिर्जापुर :जिले में प्रस्तावित विंध्य कॉरिडोर के शिलान्यास की तैयारियां तेज हो गई है. इसी क्रम में यूपी के कैबिनेट मंत्री नीलकंठ तिवारी ने सोमवार को मिर्जापुर का दौरा किया. पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने अपने दौरे के समय अष्टभुजा पहाड़ी एवं देवरी गांव में हेलीपैड का निरीक्षण किया. इसके बाद मंत्री ने विंन्ध्यवासिनी मंदिर के चारो तरफ परिक्रमा पथ, पूजन स्थल, पक्का घाट एवं कई गलियों के ध्वस्तीकरण कार्य व साफ-सफाई का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद मंत्री नीलकंठ तिवारी ने शिलान्यास की तैयारियों को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

बता दें कि 1 अगस्त को विंध्य कॉरिडोर का शिलान्यास और लोकार्पण होना है. विंन्ध्य कॉरिडोर सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath ) विंध्य कॉरिडोर का शिलान्यास कर सकते हैं. इसके अलावा जीआईसी मैदान में जनसभा होने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसी को लेकर मंत्री नीलकंठ तिवारी ने आज विंध्य कॉरिडोर का शिलान्यास स्थल और जीआईसी ग्राउंड का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा मां विंन्ध्यवासिनी धाम के विकास की परियोजना का शिलान्यास होना प्रस्तावित किया गया है.

पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी

इसी को लेकर कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नीलकंठ तिवारी ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के प्रयासों से पूरे भारत को मां विंन्ध्यवासिनी धाम दिखने वाला है. बहुत ही जल्द धाम का एक अच्छा स्वरूप आ रहा है. मां विंन्ध्यवासिनी मंदिर का भव्य निर्माण होगा. मां के धाम का भव्य एवं दिव्य रूप पूरे विश्व में प्रसिद्ध होगा. विंन्ध्य क्षेत्र अध्यात्म त्रिकोण दर्शन एवं प्राकृतिक पर्यटन की दृष्टि से सम्पन्न क्षेत्र है. मां विंन्ध्यवासिनी मंदिर के भव्य रूप साकार होने पर यहां दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होगा.

कॉरिडोर शिलान्यास

इसे पढ़ें- विंध्य कॉरिडोर का शिलान्यास करने आ सकते हैं गृहमंत्री अमित शाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details