उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में पर्यटन संस्कृति सचिव रविकुमार ने लगाए पौधे - मिर्जापुर समाचार

मिर्जापुर में रविवार को पर्यटन संस्कृति के सचिव रवि कुमार एनजी ने करनपुर के राजापुर गांव में पौधरोपण किया. पौधरोपण अभियान के तहत जनपद में कुल 50 लाख से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे.

पौधे लगाते पर्यटन संस्कृति सचिव
पौधे लगाते पर्यटन संस्कृति सचिव

By

Published : Jul 5, 2020, 6:56 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने के लिए प्रदेश भर में 25 करोड़ वृक्षारोपण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत रविवार को मिर्जापुर में पर्यटन संस्कृति सचिव रवि कुमार एनजी ने करनपुर के राजापुर गांव में पौधरोपण किया.

जनपद मिर्जापुर में कुल 50 लाख से ज्यादा पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है. इसके लिए 26 नर्सरी में 70 लाख पौधे तैयार किए गए हैं. युद्धस्तर पर पौधा लगवाने के लिए सेक्टर ऑफिसर और जोनल ऑफिसर की तैनाती की गई है, जो दो-दो घंटे में कंट्रोल रूम को सूचित कर आंकड़ा बता रहे हैं. इस अभियान के तहत जिले में 45 प्रकार के पौधे लगाए जा रहे हैं. इनमें खासकर औषधि और फल वाले वृक्ष शामिल हैं.

23 लाख 23 हजार 301 पौधा वन विभाग लगा रहा
डीएम सुशील कुमार पटेल ने बताया कि जिले के अन्य विभाग 30 लाख 45 हजार 1828 पौधरोपण कर रहे हैं. यह कार्य पर्यटन संस्कृति के सचिव रवि कुमार एनजी की देख-रेख में किया जा रहा है. ग्राम पंचायतों को बूथ स्तर का बनाया गया है. वहां पर एक वन रक्षक और ग्राम पंचायत अधिकारी की निगरानी में पौधे लगाए जा रहे हैं. इस बार औषधि और फलदार पौधे लगाये जा रहे हैं. साथ ही टिंबर वाले भी पौधे लगाए जा रहे हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details