उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर के चुनादरी वाटरफॉल में तीन पर्यटक डूबे, वाटरफॉल पर लगी पाबंदी - अहरौरा थाना क्षेत्र

मिर्जापुर के चुनादरी झरने में नहाते समय तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई. जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने अगले आदेश तक झरने पर पाबंदी लगा दी है.

etv bharat
तीन पर्यटक डूबे

By

Published : Jul 10, 2022, 9:45 PM IST

मिर्जापुर: चुनादरी वाटरफॉल में नहा रहें तीन पर्यटक डूबे गए. गोताखोरों ने तीनो शवों को बाहर निकाला. सभी पर्यटक वाराणसी के रहने वाले हैं. चुनादरी में तैनात सिपाही ने घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी. सूचना देने पर लापरवाही में एसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर किया है. अब तक कई सैलानियों की वाटरफॉल में डूबने से मौत हो चुकी है. एसपी ने वाटरफॉल को अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया है.

अहरौरा थाना क्षेत्र(Ahraura Police Station Area) के प्रसिद्ध चुनादरी वाटरफॉल (Chunadri Waterfall) पर पिकनिक मनाने आए तीन युवकों की झरने में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई. रविवार के दिन भारी संख्या में पर्यटक नहाने के लिए झरने पर पहुंचे हुए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से तीनों शव को घंटों बाद बाहर निकाला.

नादरी वाटरफॉल में तीन पर्यटक डूबे

बताया जा रहा है 6 लोगों की टीम वाराणसी से पिकनिक मनाने आई थी. जिनमें संदीप खरवार सुसवाही चितईपुर, प्रिंस मारुति, रिशु मारुति तीनों युवक नहाने के दौरान पैर फिसलने से डूब गए. मृतकों में दो बीएचयू के स्टूडेंट हैं. फिलहाल पुलिस तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:चित्रकूट: सबरी वाटरफॉल पर चल रहे कार्य को बंदूक के दम पर रोका

घटना के मामले में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने घटना के मामले में गलत जानकारी देने पर सिपाही विनोद कुमार को लाइन हाजिर किया है. जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आए दिन चुनादरी वाटरफॉल पर हो रही घटनाओं को देखते हुए अगले आदेश तक पाबंदी लगा दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details