मिर्जापुर:जिले में पुलिस ने अंतर प्रांतीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. शातिर गांजा तस्कर उड़ीसा से गांजा लाकर प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर समेत आस-पास के जनपदों में सप्लाई किया करते थे. अदलहाट थाना क्षेत्र के बरईपुर गेट के पास चेकिंग के दौरान दो वाहन मार्शल और इंडिका कार में छह लाख के गांजा के साथ तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और गाड़ियों को सीज कर दी गई है.
तीन गांजा तस्कर हुए गिरफ्तार
- जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है.
- अदलहाट पुलिस और स्वाट टीम को चेकिंग के दौरान 6 लाख रुपये का गांजा हाथ लगा है.
- बरईपुर गेट के पास नाकाबंदी के दौरान मार्शल और इंडिका कार को रोका गया.
- पुलिस ने मार्शल गाड़ी के छत पर केविन बनाकर रखे हुए 29 पैकेट गांजा बरामद किया है.
- पुलिस ने बताया कि मार्शल गाड़ी के ऊपर रखे गांजे का वजन 90 किलो था.
- गांजा तस्करों ने इंडिका वाहन में चालक की सीट के नीचे से 3 पैकेट गांजा रखा हुआ था.
- पुलिस ने दोनों वाहनों को सीज करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
- ये गांजा तस्कर तीन सालों से मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त थे और पुलिस काफी दिनों से इसके तलाश में थी.
- इसके पहले पुलिस ने 2017 में बड़ागांव वाराणसी में गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.