उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: 3 गांजा तस्कर गिरफ्तार, उड़ीसा से मंगाकर करते थे सप्लाई - गांजा तस्कर हुए गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने जिले के बरईपुर गेट के पास से 1 कुंतल गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रूपए है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई है.

गांजा तस्कर हुए गिरफ्तार
गांजा तस्कर हुए गिरफ्तार

By

Published : Jan 20, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:जिले में पुलिस ने अंतर प्रांतीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. शातिर गांजा तस्कर उड़ीसा से गांजा लाकर प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर समेत आस-पास के जनपदों में सप्लाई किया करते थे. अदलहाट थाना क्षेत्र के बरईपुर गेट के पास चेकिंग के दौरान दो वाहन मार्शल और इंडिका कार में छह लाख के गांजा के साथ तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और गाड़ियों को सीज कर दी गई है.

गांजा तस्कर हुए गिरफ्तार.

तीन गांजा तस्कर हुए गिरफ्तार

  • जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है.
  • अदलहाट पुलिस और स्वाट टीम को चेकिंग के दौरान 6 लाख रुपये का गांजा हाथ लगा है.
  • बरईपुर गेट के पास नाकाबंदी के दौरान मार्शल और इंडिका कार को रोका गया.
  • पुलिस ने मार्शल गाड़ी के छत पर केविन बनाकर रखे हुए 29 पैकेट गांजा बरामद किया है.
  • पुलिस ने बताया कि मार्शल गाड़ी के ऊपर रखे गांजे का वजन 90 किलो था.
  • गांजा तस्करों ने इंडिका वाहन में चालक की सीट के नीचे से 3 पैकेट गांजा रखा हुआ था.
  • पुलिस ने दोनों वाहनों को सीज करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
  • ये गांजा तस्कर तीन सालों से मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त थे और पुलिस काफी दिनों से इसके तलाश में थी.
  • इसके पहले पुलिस ने 2017 में बड़ागांव वाराणसी में गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

आरोपियों ने बताया कि गांजा गोपी सिंह का है और हम लोग उड़ीसा से गांजा लाकर प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर सप्लाई करते हैं. पुलिस ने गोपी सिंह से बात की तो गोपी ने बताया कि दोनों वाहन मेरे हैं और दूसरे के नाम पर लेकर वाहन चलाता हूं. एक खेप का गोपी सिंह 10-10 हजार रुपये देता था. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें:- मिर्जापुर डकैती: पूछताछ के लिए 6 लोगों को पुलिस ने उठाया, परिजनों ने किया हंगामा

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details