मिर्ज़ापुर: जिले में हलिया थाना क्षेत्र के हर्रा गांव में कुएं में डूबने से तीन लड़कियों की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. इसके बाद पुलिस को बिना सूचना दिए परिजनों ने बच्चियों का अंतिम संस्कार कर दिया.
मिर्जापुर: कुएं में डूबने से तीन बच्चियों की मौत - मिर्जापुर में तीन नाबालिग बच्चियों की मौैत
यूपी के मिर्जापुर में मिट्टी के कुएं में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई. तीनों नाबालिग हैं. वहीं पुलिस को बिना सूचना दिए ही परिजनों ने तीनों बच्चियों का अंतिम संस्कार कर दिया.
दरअसल, हर्रा गांव में मंगलवार की देर शाम कुएं के किनारे कपड़ा साफ करने के लिए चार लड़कियां मिट्टी के कुएं पर गईं थीं. एक-दूसरे को बचाने में तीनों लड़कियां कुएं में गिर गईं. कुएं में गिरने से तीनों की मौत हो गई. एक लड़की पहले ही खेत में चली गई थी, जो बच गई.
बताया जा रहा है कि हर्रा गांव में घर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक मिट्टी के कुएं पर 4 बच्चियां जडावती (13), कंचन (8), पूनम (12) और चचेरी बहन प्रीति (9) कपड़ा साफ करने के लिए गई थीं. इसी बीच कंचन कुए में गिर गई. कंचन को बचाने के लिए जड़ावती और प्रीति भी कूद गईं. कुएं में डूबने से तीनों की मौत हो गई. मामले की सूचना पूनम ने परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस को बिना सूचना दिए ही परिजनों ने तीनों बच्चियों का अंतिम संस्कार कर दिया.