मिर्जापुर: देहात कोतवाली पुलिस ने जीडी बिनानी कॉलेज के छात्रसंघ के अध्यक्ष सहित तीन छात्रों पर लूट व बलवा का मुकदमा दर्ज किया है. देहात कोतवाली पुलिस ने जीडी बिनानी कॉलेज के छात्रसंघ के अध्यक्ष सहित तीन छात्रों पर लूट व बलवा का मुकदमा दर्ज किया है. अध्यक्ष सहित अन्य छात्रों पर आरोप है कि बुधवार की रात भरूहना के पास दो लोगों को लाठी से मारपीट कर तमंचा दिखाते हुए सोने की चेन और 21 हजार रुपये लूट लिए.पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
देहात कोतवाल डीपी यादव ने बताया कि विंध्याचल के अकोढ़ी गांव रहने वाले विशाल त्रिपाठी की ओर से तहरीर दी गई कि वे अपने साथी अभिेषेक त्रिपाठी रामपुर अतरी लालगंज के साथ भरूहना अपने ऑफिस जा रहे थे. जैसे महिंद्र एजेंसी के पास पंहुचे वहां छात्र संघ अध्यक्ष कुछ लोगों के साथ आए और मारपीट करने लगे और तमंचा दिखाकर सोने की चेन व 21 हजार रुपये छीन लिए. पुलिस ने नामजद दी गई तहरीर के आधार पर जीडी बिनानी कालेज छासंघ अध्यक्ष नवीन यादव, हर्षित सिंह, रामेश्वर कुमार के साथ 15 अज्ञात के विरुद्ध लूट, बलवा सहित अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं.