मिर्जापुर : देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के नेवढ़िया घाट में एक मार्च को अवैध शराब पीने के बाद बीमार दो लोगों की मौत के मामले में आबकारी आयुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने आबकारी निरीक्षक समेत तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.
27 फरवरी को शराब पीने से बीमार होने के बाद हुई थी मौत
दरअसल, देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के नेवढ़िया घाट गांव में 27 फरवरी 2021 को शराब पीने के बाद दो लोग महेश निषाद और छेदी निषाद बीमार हो गए. इलाज के दौरान एक मार्च को उनकी मौत हो गई. इस मामले में आबकारी आयुक्त ने आबकारी निरीक्षक समेत तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया. इसके पहले भी बीट के सिपाही और दरोगा को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया था.
यह भी पढ़ें :मिर्जापुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी
आबकारी आयुक्त का कड़ा फैसला