उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : May 1, 2023, 10:49 PM IST

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन की मौत

मिर्जापुर में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग थानाक्षेत्रों में तीन लोगों की मौत हो गई.

Etv bharat
Etv bharat

मिर्जापुर: आकाशीय बिजली ने जिले में जमकर कहर ढाया है. अकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. तीनों मामले अदलहाट, जमालपुर और राजगढ़ थाना क्षेत्र के हैं.

मिर्जापुर जनपद में आकाशीय बिजली ने जमकर कहर बरपाया है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना अदलहाट थाना क्षेत्र के तियरा गांव की हैं. सकरौड़ी गांव के रहने वाले 60 वर्षीय मुन्नी मछली मारने के लिए तियरा गांव के सिवान में आये थे, तेज गरज व चमक होने के बाद अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान आकाशीय बिजली के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.

दूसरी घटना जमालपुर थाना क्षेत्र के भाईपुर कलां गांव की है. तेज बरसात के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 14 वर्षीय पिंटू बियार की मौत हो गई.परिजनों ने गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

तीसरी घटना राजगढ़ थाना क्षेत्र के मगरदाहा गांव की है.घर के बाहर भैंस बांधते समय आकाशीय बिजली अचानक गिरने से अधेड़ बेहोश हो गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दुखी यादव को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


मिर्जापुर जनपद में देर शाम आंधी तूफान के साथ जगह-जगह ओले पड़े हैं. इसके साथ ही अकाशीय बिजली ने भी जमकर कहर बरपाया है. देर शाम से बारिश शुरू होकर रात 10:00 बजे तक बूंदाबांदी के साथ चलता रहा. अचानक मौसम बदलने से थोड़ा बहुत फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.



ये भी पढ़ेंः अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता रद, गैंगस्टर एक्ट में हुई थी चार साल कैद की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details