मिर्जापुर: जिले में एक बार फिर आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है. जिले की अलग-अलग तहसीलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 14 लोग झुलस गए. यही नहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने की वजह से करीब 2 दर्जन पशुओं की भी मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जिले में बीते चौबीस घंटे के अंदर लगातार बारिश की होने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई. लालगंज, मड़िहान और सदर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग झुलस गए हैं. सभी का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. इसके साथ ही दर्जनों भेड़ सहित गाय और भैसों की भी मौत हो गई.