उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 की मौत, 14 झुलसे - आकाशीय बिजली से तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब 14 लोग झुलस गए हैं. इसके सात ही करीब दो दर्जन से ज्यादा पशु भी आकाशीय बिजली की चपेट में आए हैं.

तीन की मौत

By

Published : Oct 4, 2019, 2:24 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिले में एक बार फिर आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है. जिले की अलग-अलग तहसीलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 14 लोग झुलस गए. यही नहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने की वजह से करीब 2 दर्जन पशुओं की भी मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन की मौत.

जिले में बीते चौबीस घंटे के अंदर लगातार बारिश की होने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई. लालगंज, मड़िहान और सदर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग झुलस गए हैं. सभी का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. इसके साथ ही दर्जनों भेड़ सहित गाय और भैसों की भी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- गौतम बुद्ध के ननिहाल देवदह को पहचान की दरकार, अनदेखा कर रही सरकार

बुधवार शाम को गरज-चमक के साथ शुरू हुई तेज बारिश के दौरान बिजली गिरने से कछवां क्षेत्र के छोटी बरैनी निवासी विकास, लालगंज क्षेत्र में बरडीहा निवासी रामगती कोल और पड़री क्षेत्र के चांदलेवा गांव में सूरज की मौत हो गई. बारिश की वजह से लोगों के जीवन की रफ्तार पर ब्रेक लग गई है. अब सड़कें भी तालाब की तरह नजर आ रही हैं. वहीं गंगा नदी भी एक बार फिर से 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details