उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर और गाजीपुर में आकाशीय बिजली से तीन की मौत - प्रयागराज

प्रयागराज से मिर्जापुर पिकनिक मनाने आए पांच पांच युवक अकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. इनमें से एक युवक की मौत हो गई. वहीं गाजीपुर में खेत की तरफ घूमने गए सात लोग अकाशीय बिजली के जद में आ गए. इनमें से दो लोगों की मौत हो गई.

आकाशीय बिजली
आकाशीय बिजली

By

Published : Jun 25, 2021, 12:51 AM IST

मिर्जापुर : प्रयागराज से कुशियारा फॉल पर पिकनिक मनाने आए 5 सैलानी अकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए. आनन-फानन में और पर्यटको की मदद से पुलिस ने लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. वहीं चार घायलों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि पांचों सैलानी फाल में स्नान करने के लिए पहुंचे ही थे कि जोरदार बारिश होने लगी. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिससे लवलेश सिंह, अभिषेक, अभिषेक सिंह उर्फ कुनाल, अभिनव श्रीवास्तव झुलस गए. जिन्हे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने लवलेश सिंह को मृत घोषित कर दिया.

गाजीपुर में आकाशीय बिजली से 2 की मौत, 5 घायल

गाजीपुर में शाम करीब चार बजे के करीब घंटो बारिश होती रही. सदर कोतवाली इलाके के गौसपुर गांव में खेत की तरफ घूमने गए सात लोग अकाशीय बिजली के जद में आ गए. ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में घायल 2 लोगों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई, जबकि पांच लोगों का इलाज जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है.

गर्मी से परेशान होकर खेत की तरफ गए थे घूमने

ग्रामीणों ने बताया कि यह सभी लोग बारिश होने से पहले गर्मी होने की वजह से खेत की तरफ घुमने गए थे, ताकि उन्हें गर्मी से कुछ राहत मिले. जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर ने बताया कि 5 लोगों का इलाज चल रहा है जो खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

ऐसे समझें क्या है आकाशीय बिजली

  • आसमान में बादलों के आपस में टकराने से घर्षण पैदा होता है.
  • बर्फ के इन कणों के टकराने के बाद उनमें इलेक्ट्रिकल चार्ज आ जाता है.
  • फिर विपरीत चार्ज वाले कण एक दूसरे से अलग होने लगते हैं और इलेक्ट्रिकल फील्ड तैयार हो जाता है.
  • आसमान में बादलों के आपस में टकराने से घर्षण पैदा होता है.
  • बर्फ के इन कणों के टकराने के बाद उनमें इलेक्ट्रिकल चार्ज आ जाता है.
  • फिर विपरीत चार्ज वाले कण एक दूसरे से अलग होने लगते हैं और इलेक्ट्रिकल फील्ड तैयार हो जाता है.

क्या न करें

आकाशीय बिजली से बचने के लिए किसी भी वृक्ष के नीचे न खड़े हों, वृक्ष बिजली को आकर्षित करते हैं. इससे आप पर बिजली गिरने का खतरा और बढ़ जाता है.तेज आकाशीय बिजली कड़कने की अवस्था में कभी भी बहुत ऊंची इमारत के आस-पास न खड़े हो.

बिजली से बचने के उपाय

  • आकाशीय बिजली से बचने के लिए घरों में तड़ित चालक लगवाएं.
  • घर में इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाले सभी उपकरण बंद कर दें.
  • यदि आप बाइक अथवा कार से यात्रा कर रहे हैं, तो तुरंत किसी सुरक्षित जगह पर चले जाएं.
  • कभी भी किसी इकलौते पेड़ के नीचे आश्रय न लें.
  • यदि आप जंगल में फंसे हुए हैं, तो घने पेड़ों की छाया में चले जाएं.
  • जब आकाश में बिजली चमक रही है, तो घर में नंगे पांव फर्श पर न घूमें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details