मिर्जापुर: जनपद में बुधवार की देर रात शादी समारोह से लौटते समय तेज रफ्तार 2 बाइक नहर में गिर गई. इस हादसे में एक बाइक पर सवार तीन युवकों मौत हो गई. जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्तपताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, सीएम ने ट्वीट कर दुख जताया है.
शादी से दो बाइक पर लौट रहे 5 युवक नहर में गिरे, 3 की मौत, सीएम ने जताया दुख - canal Mirzapur Accident
मिर्जापुर में शादी समारोह से लौट रहे दो बाइक पर सवार 5 युवक एक हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई. जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस के मुताबिक संतनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर पटेहरा में बुधवार की रात एक शादी समारोह का आयोजन था. इस शादी समारोह में राजापुर मड़िहान निवासी प्रमोद, मनीष और पचोखरा खुर्द मड़िहान निवासी रामबाबू समेत 2 अन्य मित्र शरीक होने आये थे. देर रात सभी एक साथ बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान पटेहरा मोड़ के पास दोनों बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. इस हादसे में पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान एक और युवक की मौत हो गई. पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. युवकों की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें- कानपुर नगर निगम की खुली पोल, बरसात के पानी में डूबने से युवक की मौत