उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति के आगमन के पहले मिर्जापुर में मिले तीन शव, मचा हड़कंप - सड़क के किनारे फेंके मिले तीन शव

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में राष्ट्रपति के आगमन के पहले ही सड़क किनारे तीन शव बरामद किए गए हैं. तीनों बिहार के रहने वाले हैं. आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और करके बॉडी यहां फेंक दिया गया है.

मिर्जापुर में सड़क के किनारे फेंके मिले तीन शव
मिर्जापुर में सड़क के किनारे फेंके मिले तीन शव

By

Published : Mar 14, 2021, 10:19 AM IST

Updated : Mar 14, 2021, 1:11 PM IST

मिर्जापुर :राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दौर पर हैं. आज वह मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने जाएंगे. उनके दौरे से पहले ही जिले केचुनार कोतवाली क्षेत्र में खून से लथपथ तीन शव बरामद हुए हैं, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

दरअसल,रविवार सुबह नंदूपुर गांव में सड़क किनारे तिरपाल से ढके तीन युवकों के शव मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने मृतकों की पहचान की. एक मृतक की जेब से कारतूस बरामद हुआ है, वहीं उसके पास से मिली डायरी में पता रोहतास बिहार लिखा है. यह घटना उस दिन हुई, जब जिले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दौरा है. वह आज मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने आ रहे हैं.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

वाराणसी मिर्जापुर बॉर्डर पर तीन युवकों का शव मिलने से मचा हड़कंप

चुनार थाना अंतर्गत वाराणसी-मिर्ज़ापुर बार्डर पर नंदुपुर में सड़क के किनारे तीन युवकों के शव मिलने से इलाक़े में सनसनी फैल गई. स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क के किनारे गाड़ी के कवर से ढके हुए शव को देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. तीनों युवकों के शव देख लग रहा था कि धारदार हथियार से वार कर तीनों की हत्या की गयी हो. खून से लथपथ तीनों शवों में से एक मृतक की जेब से पुलिस को डायरी मिली. इसी डायरी से तीनों की पहचान हो पायी.

तीनों मृतक युवक बिहार के रहने वाले

तीनों मृतक युवक बिहार के रहने वाले हैं. दो युवक रोहतास बिहार के और एक युवक सासाराम बिहार का रहने वाला है. इसमें एक की पहचान पिंटू यादव उर्फ राजकुमार है जो जिला रोहतास बिहार का रहने वाला है. दूसरे की पहचान ओम के रूप में हुई है यह भी रोहतास का रहने वाला है. तीसरा पिंटू कुमार यह भी सासाराम बिहार का रहने वाला है. इसमे से पिंटू यादव उर्फ राजकुमार सोनभद्र में स्कार्पियो चलाता है. बिहार के गोरारी रोहतास से ये रवाना हुए थे. फिलहाल पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही हैं कि आखिर इनकी हत्या कर शव यहां कैसे फेंक दिया गया है.

हत्या कहीं और करके बॉडी को यहां फेंका गया

सूचना पर चुनार पुलिस ने एक शव के पास मिले कागजात से मिले मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उसके भाई ने शिनाख्त की. उसने बताया कि शनिवार की रात उसका भाई राजकुमार स्कॉर्पियो मालिक पिंटू और अपने साथी ओम के साथ निकला था. शव को देखने से लग रहा है कि धारदार हथियार से हत्या की गई है. घटनास्थल पर एक कारतूस भी मिला है. आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और करके बॉडी यहां फेंक दिया गया है. फिलहाल परिजनों को सूचित कर दिया गया है. वह लोग आ रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Last Updated : Mar 14, 2021, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details