मिर्जापुर :राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दौर पर हैं. आज वह मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने जाएंगे. उनके दौरे से पहले ही जिले केचुनार कोतवाली क्षेत्र में खून से लथपथ तीन शव बरामद हुए हैं, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
दरअसल,रविवार सुबह नंदूपुर गांव में सड़क किनारे तिरपाल से ढके तीन युवकों के शव मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने मृतकों की पहचान की. एक मृतक की जेब से कारतूस बरामद हुआ है, वहीं उसके पास से मिली डायरी में पता रोहतास बिहार लिखा है. यह घटना उस दिन हुई, जब जिले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दौरा है. वह आज मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने आ रहे हैं.
वाराणसी मिर्जापुर बॉर्डर पर तीन युवकों का शव मिलने से मचा हड़कंप
चुनार थाना अंतर्गत वाराणसी-मिर्ज़ापुर बार्डर पर नंदुपुर में सड़क के किनारे तीन युवकों के शव मिलने से इलाक़े में सनसनी फैल गई. स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क के किनारे गाड़ी के कवर से ढके हुए शव को देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. तीनों युवकों के शव देख लग रहा था कि धारदार हथियार से वार कर तीनों की हत्या की गयी हो. खून से लथपथ तीनों शवों में से एक मृतक की जेब से पुलिस को डायरी मिली. इसी डायरी से तीनों की पहचान हो पायी.