मिर्जापुर:जिले में स्थित शास्त्री सेतु का मरम्मत कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा. मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल को जोड़ने वाला शास्त्री सेतु काफी जर्जर अवस्था में है. पूर्व केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल के अनुरोध पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 3 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. कुछ महीनों पहले इस सेतु पर बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई. जिससे ट्रक मालिक और ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों को काफी नुकसान हो रहा है. 50 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय कर वाराणसी रामनगर के रास्ते अपने वाहनों को भेज रहे हैं.
जल्द शुरू होगा शास्त्री सेतु का मरम्मत कार्य अनुप्रिया पटेल ने दी जानकारी
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसदअनुप्रिया पटेल ने बताया कि शास्त्री सेतु के मरम्मत के लिए कुल लागत 8 करोड़ 2 लाख रुपये आएगी, जिसमें 3 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया गया है. मरम्मत कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अगले 10 दिनों में मरम्मत कार्य शुरू हो जाएगा.
शास्त्री सेतु का मरम्मत कार्य पूर्ण होने से जनपद के लोगों को आने-जाने में काफी राहत मिलेगी. ईंधन के साथ-साथ समय की भी बचत होगी. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य के आने वाले वाहन सीधे जीटी टू फोर लेन से जुड़ जाएंगे. इस रूट से वाराणसी से मध्य प्रदेश वाहन जायेंगे, ऐसी स्थिति में चुनार रोड पर वाहनों का लोड कम हो जाएगा. साथ ही मिर्जापुर नगर और कोन ब्लॉक के बीच आवागमन सुगम हो जाएगा.
शीघ्र शुरू होगा शास्त्री सेतु का मरम्मत कार्य
30 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ मीटिंग में, शास्त्री सेतु की मरम्मत के लिए पूर्व में स्वीकृत बजट को सेतु निगम के मुख्य इंजीनियर को मरम्मत कार्य तत्काल प्रारंभ करने के लिए निर्देशित करने का अनुरोध किया था. तब डिप्टी सीएम ने आश्वस्त किया था कि शास्त्री सेतु की मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा.
मरम्मत का बजट जारी
शास्त्री सेतु पर बड़े वाहनों को रोकने की वजह से जिले के ट्रक मालिकों को सालों से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. कई बार जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र सौंपकर पुल की मरम्मत और नए पुल के निर्माण के लिए मांग की गई, मगर निराशा ही हाथ लगी. बड़े वाहनों के रोके जाने से पत्थर व्यवसाई और पेट्रोल संचालकों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा था. अब मरम्मत का बजट जारी होने से राहत मिलेगी.
शास्त्री सेतु के लिए तीन करोड़
सहायक अभियंता सेतु निगम के एके सिंह ने बताया कि शास्त्री सेतु के लिए तीन करोड़ मरम्मत के लिए और इसके अलावा बरई नदी पर 2 लेन पुल बनाने के लिए 22 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया गया है. साथ ही शास्त्री सेतु के बगल भी सर्वे कार्य पूरा हो चुका है. प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज दिया गया है. मंथन का कार्य चल रहा है, जल्द ही फोरलेन पुल के लिए भी बजट जारी होने की संभावना है.