मिर्जापुर: कोरोना संक्रमण की वजह से तकरीबन छह महीने से बंद चल रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मंगलवार से शुरू हो गया. फरियादियों का पहले थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइज करने के बाद ही तहसील में बैठे अधिकारियों के पास भेजा गया. टेम्प्रेचर अधिक होने पर एंटीजेन टेस्ट कराया जा रहा है. जिसमें पहले दिन सदर तहसील में तीन कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए गए. वहीं अधिकारियों का कहना है कि कोरोना को लेकर और सतर्क रहने की आवश्यकता है.
प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के बाद अब शासन संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन की अनुमति दे दी है. मार्च माह से प्रतिबंध के बाद मंगलवार को अधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान लोगों की सुनवाई करते दिखाई दिए. संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर फरियादियों का सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंग किया गया.
इसके बाद तहसील में बैठे अधिकारियों के पास भेजा गया. टेंप्रेचर अधिक होने पर फरियादियों की एंटीजेन टेस्ट कराया जा रहा है. जिसमें सदर तहसील में पहले दिन तीन कोरोना पॉजिटिव फरियादी पाए गए. कोरोना पॉजीटिव पाए गए लोगों को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया.