गंगा नदी में डूबकर 3 बच्चों की मौत - गंगा में डूबे तीन बच्चे
14:59 April 12
मिर्जापुर : जिले में गंगा नदी में डूबकर 3 बच्चों की मौत हो गई. मृतकों का नाम जोगेश यादव, शिव पूजन यादव व राहुल साहनी है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सोमवार की शाम को घर से लापता हुए थे बच्चे
मिर्जापुर जिले के कछवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पसियाही गांव के रहने वाले 3 बच्चे सोमवार की शाम को घर से निकले थे. देर रात तक जब बच्चे घर नहीं लौटे, तो उनके परिजनों की चिंता हुई.
काफी खोजबीन के बाद जब बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला, तो उनके परिजनों ने देर रात में पुलिस को सूचना दी. खोजबीन के दौरान पुलिस को बच्चों के कपड़े, चप्पल, साइकिल आदि सामान गंगा के किनारे मिला. गंगा नदी में डूबने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने गोताखोंर की मदद से बच्चों की तलाश शुरू की. काफी खोजबीन के बाद तीनों बच्चों के शव नदी में मिले.
इसे पढ़ें- पांच सालों में कभी भी मिल सकती है किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली: सूर्य प्रताप शाही