उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में जर्जर मकान की छत ढही, मलबे में दबकर तीन बच्चे घायल - shabby roof collapsed in mirzapur

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. शुक्रवार की सुबह बारिश के चलते एक जर्जर मकान की छत ढह गई, जिसके मलबे में दबकर तीन मासूम बच्चे घायल हो गए. फिलहाल सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.

mirzapur news
जर्जर मकान की छत ढहने से 3 बच्चे घायल.

By

Published : Jul 10, 2020, 2:21 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: उत्तर भारत में बारिश ने दस्तक देते ही कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जहां बारिश से किसानों को राहत मिली थी, वहीं तेज बारिश और जलभराव के चलते कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे एक जर्जर मकान की छत ढह गई. घर के नीचे सो रहे तीन मासूम बच्चे दबकर घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में परिजन जिला अस्पताल ले गए. इनमें से दो को गंभीर चोटें आने के कारण डॉक्टरों ने वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

जर्जर मकान की छत ढहने से 3 बच्चे घायल.

हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के धुंधी कटरा मोहल्ले में हुआ है. दरअसल, कई दिनों से तेज बारिश के कारण जलभराव की समस्या है, जिससे मकानों के आसपास नमी है. बताया जा रहा है कि करीब चार पीढ़ी से किसान का परिवार इस मकान में रह रहा है. मकान काफी जर्जर हालत में है. इसके चलते उसकी छत भरभराकर गिर गई, जिसके नीचे सो रहे शिवा, गणेश और पीयूष नाम के बच्चे दब गए. पड़ोसियों की मदद से मकान के मलबे को हटाकर घायल बच्चों को बाहर निकाला गया.

मलबे में दबे बच्चों को निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद शिवा को भर्ती कर लिया गया, जबकि गणेश और पीयूष की गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद घायलों को देखने पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट जगदंबा सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सीओ सुधीर कुमार ने बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए हैं. साथ ही गिरे हुए मकान का मौका मुआयना किया है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details